भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या
मंडी धनौरा: लाल चुनरिया लहराई जय हो तेरी ज्वाला माई. जैसे भजन गाकर महिला मंडली ने माहौल को भक्तिमय क
मंडी धनौरा: लाल चुनरिया लहराई जय हो तेरी ज्वाला माई. जैसे भजन गाकर महिला मंडली ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। पवित्र नवरात्र के दूसरे दिन मंदिरों पर माता रानी का गुणगान किया गया।
दूसरे नवरात्र पर सुबह से ही प्राचीन नव दुर्गा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई। लोगों ने कतारबद्ध होकर माता रानी के दर्शन किए व यहां फूल प्रसाद आदि चढ़ाकर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उधर गढ़ी मंदिर धर्मशाला, मां संतोषी मंदिर, बालाजी धाम व प्राचीन नव दुर्गा मंदिर पर श्रद्धालुओं ने ढोलक की थाप पर भक्तों को दर्शन दे गई रे, माता किसी गरीब की बिगड़ी संवार दे आदि भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर कुसुम लता गोयल, कुसुम सिघल, मुकेश, रेनू अग्रवाल, रिनी अग्रवाल, मधु अग्रवाल, मंजू अग्रवाल आदि मौजूद थे। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा को लगी लाइन
हसनपुर : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन नगर के चामुंडा मंदिर में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने को सुबह चार बजे से भक्तों की लाइन लग गई। शाम को महा आरती का आयोजन किया गया। शिवाला मंदिर में भी रविवार को दूसरे नवरात्र के दिन मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। पुजारी सतवीर गिरी महाराज ने बताया कि रविवार को लोगों ने उपवास रखकर पूरे मनोभाव से मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की। उधर घरों में भी महिलाओं ने व्रत रखकर अखंड ज्योति जलाई तथा पूजा अर्चना की। नवरात्र : दूसरे दिन मंदिरों पर रहा ताता
गजरौला : शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी प्रमुख मंदिरों पर भक्तों का ताता लगा रहा। दिन निकलते ही महिला-पुरुष भक्त उपवास रख मंदिरों पर पहुंचे और नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की। इस दौरान मां चामुंडा देवी मंदिर, बस्ती, गंगा प्याऊ, लक्ष्मी नगर, चौपला, स्टेशन रोड इत्यादि क्षेत्रों के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही, जो शारीरिेक दूरी नियम का पालन करते हुए मंदिरों में प्रवेश कर पूजा अर्चना कर रहे थे। दैवी मां के भक्तिगीत गूंजने से माहौल भक्तिमय बना रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।