Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

1130 की जांच में निकले 35 कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा स्वास्थ्य कर्मी समेत 35 व्यक्ति रविवार को मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 09 Aug 2020 11:43 PM (IST)
Hero Image
1130 की जांच में निकले 35 कोरोना पॉजिटिव

अमरोहा : स्वास्थ्य कर्मी समेत 35 व्यक्ति रविवार को मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महकमे ने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जिले में कोरोना केसों की संख्या 904 हो गई है। पॉजिटिव मिले रोगियों में अमरोहा नगर के मुहल्ला जयओम नगर के चार, कुरैशी सरकारी अस्पताल, वासुदेव के दो-दो, दानिशमंदान, खेड़का गांव, सुबोधनगर कालोनी, सिटी हॉस्पिटल, प्रेम विकार, बीबड़ा खुर्द का एक-एक है। जोया के आसकपुर, सियाली के व्यक्ति पॉजिटिव निकले हैं। हसनपुर के शब्दलपुर में एक, कस्बे में दो संक्रमित हैं। गजरौला के सलेमपुर, एमडीए कालोनी, महेशरा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव है। धनौरा के अहरौला गांव में तीन व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। वहीं एंटीजन जांच में गजरौला के दो, धनौरा के पोस्ट आफिस का कर्मी, एक होमगार्ड समेत तीन व्यक्ति जांच में संक्रमित निकले। जबकि हसनपुर के उझारी नगर पंचायत का कर्मी समेत दो व्यक्ति पॉजिटिव पाए पाए गए हैं।

संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी ने बताया कि रविवार को 1130 सरकारी लैब और एंटीजन के नमूनों की जांच रिपोर्ट मिली थी। इनमें 35 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जबकि 1095 की रिपोर्ट निगेटिव है। बिना कोरोना लक्षण वालों को सरकारी गाइड लाइन अनुसार होम आइसोलेट व कुछ को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है।