मुसलमानों की हितैषी है बसपा
अमरोहा : बहुजन समाज पार्टी की ओर से नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा अपरौला में मुस्लिम स
अमरोहा : बहुजन समाज पार्टी की ओर से नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़ा अपरौला में मुस्लिम समाज के कैडर कैंप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मुस्लिम भाई चारा जोन कोआर्डिनेटर फरहत हसन ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में मुसलमानों का हित सुरक्षित है। बसपा से मुस्लिम समाज के लिए बहुत कार्य किया है। अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की स्थापना, हज हाउस का निर्माण, कक्षा 10 तक के बच्चों को वजीफा देना आदि इसकी बानगी है। इसलिए अब समय आ गया है कि हमें भी पार्टी का पूरा साथ देना चाहिए। बसपा नेता जयदेव ¨सह ने कहा कि बसपा सर्व समाज की पार्टी है। बसपा अपने शासनकाल में मुसलमानों को उनके हिस्सेदारी के हिसाब से सम्मान देती है। मुस्लिम समाज के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू करती हैं। कहा कि बसपा ने ही गन्ना मूल्य बढ़ा कर किसानों का सम्मान किया है। जाट समाज को आरक्षण देने की कार्यवाही बसपा ने ही की। कहा कि सर्व समाज को लेकर बसपा की इस प्रदेश को बेहतर सरकार दे सकती है। प्रदेश से गुंडाराज औा माफिया राज खत्म करने के लिए बसपा का आना आवश्यक है। हाजी शब्बन व विशेष अतिथि विश्न लाल, आदिल चौधरी ने भी सभा को संबोधित किया। जिला उपाध्यक्ष नूर अब्बास राना ने संचालन किया। इस मौके पर डॉ. आसिफ, सन्नवर अंसारी, रिसाल ¨सह, इकबाल फौजी, कलीमुद्दीन, नसरुददीन, आबिद, हैदर अली, नसरुददीन आदि मौजूद रहे। मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।