चौड़ी सड़क, टोल फ्री से रेनू ने बनाई अलग पहचान
गजरौला : जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी ने अपने कार्यकाल के पहले गंगा मेला के आयोजन में अलग छाप छोड़ी ...और पढ़ें

गजरौला : जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू चौधरी ने अपने कार्यकाल के पहले गंगा मेला के आयोजन में अलग छाप छोड़ी है। उनके फैसलों से श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचा और मेला स्थल पर की गई सुविधाएं बोलती भी नजर आई। बीच में कुछ तैयारियां प्रशासन की अनदेखी से लड़खड़ाई जरूर, लेकिन अध्यक्ष ने अधिक ध्यान देकर मेले को अव्यवस्था की गोद में जाने से रोक लिया।
सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रपाल ¨सह की पुत्रवधू रेनू चौधरी के कार्यकाल का वर्ष 2016 का यह तिगरी गंगा मेला पहला था। आयोजन शुरू होने से पहले मेला फ्लाप होने के कयास लगाए जा रहे थे। प्रदेश मुख्यालय पर चले सपा परिवार की कलह और स्थानीय दिग्गजों की ग्रुपबंदी के कारण माना जा रहा था कि इस बार श्रद्धालुओं को सुविधाओं के नाम पर तरसना पड़ सकता है। बहरहाल मेला नजदीक आने पर पंचायत अध्यक्ष ने गंभीरता से इस ओर ध्यान दिया। मेला खर्च के नाम पर कंजूसी बरतने के बजाए भरपूर बजट 98.88 लाख स्वीकृत किया, जो पिछले साले से काफी अधिक है। टोल फ्री रखने के साथ अन्य साधनों से आय भी पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा का खाका तैयार कराया। मेला स्थल का क्षेत्रफल बढ़ाना, सड़क चौड़ी बनवाना, बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं भी पिछले साल से अधिक बढ़ा दी गई। यह सुविधाएं मेला स्थल पर दिखाई भी दीं।
प्रशासन के द्वारा मेला स्थल पर उदघाटन से पहले एक बार भी विभागीय बैठक नहीं करने से तैयारियों में कुछ सुस्ती जरूर आई, लेकिन मीडिया के छापते ही पंचायत अध्यक्ष ने इस पर ध्यान अधिक दिया। उनके पति सहायक श्रम आयुक्त सरजीत ¨सह मेला आयोजन समिति के सदस्यों को साथ लेकर पूरा दबाब बनाकर पिछडे़ कार्य को पटरी पर ले आए। बीच में टेंट का सामान खत्म होने व कुछ और दिक्कत सामने आई तो उन्हें भी और सामान मंगवाकर नियंत्रण में कर लिया। इनका आभास श्रद्धालुओं को भी हुआ।
नाजरपुर रहने वाले चौधरी नरेश ¨सह ने बताया कि इस मेले में माहौल अच्छा लगा। सुविधाएं ठीक लगी। चौड़ी सड़कों के कारण मेला परिसर में जाम से नहीं जूझना पड़ा। हसनपुर क्षेत्र के दिनेश शर्मा ने भी सुविधाओं को ठीक बताया। ज्ञान भारती इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जीपी ¨सह स्काउट गाइड संस्था से भी जुड़े हैं। उनका कहना है कि स्काउट के छात्रों ने भी इस बार मेले में अव्यवस्थाओं के बारे में कोई शिकायत नहीं की। आवश्यकता का सामान सहज मिल गया। पिछले बीस सालों से बच्चों के साथ स्काउट के सूचना केंद्र प्रभारी रहने वाले महेश शर्मा व चौधरी नरेंद्र ¨सह ने बताया कि इस बार आवश्यकता का सारा सामान सहज मिलता रहा।
मेला सकुशल अच्छे माहौल में सम्पन्न हुआ। इसके लिए स्वयं श्रद्धालु और पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है। चूंकि ऐसा सभी के सहयोग से हो पाया है। उनके कार्यकाल का यह पहला मेला था, लेकिन मेला समिति के सदस्यों व जिला पंचायत के अधिकारियों की मेहनत से बेहतर हो गया। अगले साल इससे और बेहतर करने का प्रयास रहेगा।
रेनू चौधरी, अध्यक्ष, जिला पंचायत, अमरोहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।