Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाव-ए-अशफाक गेट की रखी संग-ए-बुनियाद

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 12:59 AM (IST)

    जोया : विकास खण्ड के गांव श्यौनाली में कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान, अल्लामा अश

    जोया : विकास खण्ड के गांव श्यौनाली में कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान, अल्लामा अशफाक हुसैन नईमी की याद में बाव-ए-अशफाक गेट की संगे बुनियाद रखी। बाव-ए-अशफाक गेट पैक्सफेड विभाग की तरफ से लगभग 18 लाख की धनराशि से बनाया जायेगा। संगे बुनियाद के मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को गांव श्यौनाली में कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने बाव-ए-अशफाक गेट की संगे बुनियाद रखते हुए कहा कि मरहूम मुफ्ती- ए- आजम राजस्थान अशफाक हुसैन नईमी एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज की भलाई के लिए कुरबान कर दिया। उनके व्यक्तित्व को हमेशा याद रखा जायेगा। हमें अशफाक हुसैन नईमी साहब के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। इस गेट की संग-ए-बुनियाद का मकसद नईमी साहब की याद को ¨जदा रखना है। उनके आदर्शों पर हमें अपना जीवन बिताने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने अपनी ¨जदगी समाज की भलाई के लिए बिताई।

    महबूब अली ने ग्रामीणों से आहवान किया कि मुफ्ती साहब द्वारा बताये गए आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारकर ¨जदगी बितानी चाहिए। इस मौके पर एमएलसी परवेज अली, हाजी लाल मुहम्मद, डॉ. हफीजुर्रहमान, हाजी मोईनुददीन, पैक्सफेड विभाग के एक्सइएन शकील अहमद खां, जिला पंचायत सदस्य हाजी इफ्तेखार, जाहिद हुसैन एडवोकेट, गय्यूर गाजी, हाजी नजारूल हसन, बाबू खां, तौसीफ, मोबीन, मौलाना इस्माईल, मौलाना हसन, जावेद आलम, मेराजुल, डॉ. आशकार, मौहम्मद मियां, कमर आलम, शजर आलम, हाफिज फिरोज, मुहम्मद आकिल, हाजी सददन मौजूद रहे।