तीन एसएसआइ व पांच चौकी प्रभारी समेत 14 के तबादले
अमरोहा : पुलिस अधीक्षक सुनिति ने मंगलवार को पहली बार जिले में उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया ...और पढ़ें

अमरोहा : पुलिस अधीक्षक सुनिति ने मंगलवार को पहली बार जिले में उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है। तीन एसएसआइ को तैनाती दी है तो पांच चौकी प्रभारी समेत 14 दारोगा इधर-उधर किए हैं। चर्चा है कि जल्द ही थाना प्रभारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया जा सकता है।
मंगलवार को जारी तबादला सूची के मुताबिक चुनाव सेल में तैनात दारोगा अमित मान को मंडी धनौरा का एसएसआइ बनाया है। जबकि क्राइम ब्रांच में तैनात अरिहंत सिद्धार्थ को रजबपुर तथा पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत अभितेंद्र सिंह को रहरा का एसएसआइ बनाया है।
इसके अलावा प्रतीक्षारत अशोक बाबू शर्मा को औद्योगिक चौकी प्रभारी गजरौला, रमेश चंद्र को कस्बा चौकी प्रभारी मंडी धनौरा, हसनपुर कस्बा चौकी प्रभारी मनोज कुमार को चौकी प्रभारी कचहरी अमरोहा देहात तथा नगर कोतवाली की रज्जाक चौकी प्रभारी सुकर्मपाल राणा को हसनपुर कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। महेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से रज्जाक चौकी प्रभारी बनाया है।
इसके अलावा अखिलेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना गजरौला, विशेष जांच प्रकोष्ठ से माया देवी को नगर कोतवाली, नरेंद्र कुमार शर्मा को कोतवाली डिडौली, राजेंद्र सिंह को आदमपुर, आरिफ मुहम्मद को नगर कोतवाली तथा यूपी-112 से सोमवीर सिंह को नौगावां सादात में तैनाती दी है।
इसी बीच विभाग में चर्चा है कि जल्दी ही थाना प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल हो सकता है। क्योंकि कुछ थाना प्रभारियों का जनपद के बाहर तबादला हो चुका है। अभी उनको रिलीव नहीं किया गया है। ऐसे में उनके जाने से रिक्त हुए प्रभारी निरीक्षक के पद भरा जाना तय है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।