भजन कीर्तन संध्या का आयोजन
अमरोहा। मंडी धनौरा में शरद पूर्णिमा पर रामजानकी मंदिर बाला जी धाम पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया
अमरोहा। मंडी धनौरा में शरद पूर्णिमा पर रामजानकी मंदिर बाला जी धाम पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। भक्तों ने मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो., मेरा दिल तुझ पर कुर्बान मुरली वाले रे., भोले ओ भोले, मेरे यार का मना दे., गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है, श्री बांके बिहारी नंद लाल मेरा है., सावरिया ले चल पल्ली पार, जहां बिराजे राधा रानी आदि भजन ढोलक की थाप पर गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। मंदिर के पुजारी शिवचरन दास ने बताया कि इस दिन भगवान कृष्ण ने गोपियों संग महारास रचाया था। इस रास को देखकर भगवान शंकर भी गोपी का वेश भरकर महा रास का आनंद लेने पहुंचे थे, मगर भगवान की मुरली की धुन सुन कर सुध बुद्ध भूल बैठे थे।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष हितेश मांगलिक, अरविंद अग्रवाल, शिवकुमार, संजय गर्ग, संजीव गर्ग, राजीव गर्ग, नरेन्द्र अग्रवाल, भोले शाह, सुमित अग्रवाल, सूरज वशिष्ठ, राघव, प्रतीक अग्रवाल, विशाल, नीति अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, अनिता देवी, ललिता देवी, छाया शर्मा, पूजा वर्मा, प्रभा अग्रवाल, सिम्पल अग्रवाल, संदीपा आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।