Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरा बाबा के दरबार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

    By Edited By: Updated: Wed, 25 Jun 2014 09:24 PM (IST)

    अमरोहा। प्रसिद्ध वासुदेव तीर्थ स्थल परिसर स्थित मीरा बाबा के दरबार में उनके श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आधी रात से देर शाम तक लंबी लाइन में खड़े श्रद्धालुओं ने धक्का-मुक्की से जूझते हुए माथा टेका और परशाद चढाते हुए सुखमय जीवन की प्रार्थना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर रोड से कुछ फासले पर स्थित इस प्रसिद्ध स्थल पर हरसाल ज्येष्ठ-आषाढ़ मास में हर बुधवार को श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मन्नतें मांगने पर पूरी होती है। ज्येष्ठ दशहरा से शुरू होने वाला यह दूसरे बुधवार को भी लगा। इसके लिए श्रद्धालु मंगलवार की शाम से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। वहीं देर रात तक हजारों की तादात में पहुंचे श्रद्धालुओं की कतार मंगलवार की आधी रात यानी 12 बजे से ही लगनी शुरु हो गई थी। माथा टेक कर परशाद चढ़ाने का सिलसिला भी शुरू हो गया, जो बुधवार की देर रात तक जारी थी। यहां महिला-पुरूष और बच्चे लाइन में लगकर माथ टेकने व परशाद चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते। करीब पांच सौ मीटर से ज्यादा लंबी लाइन में खड़े श्रद्धालुओं का नंबर आने में पांच-पांच घंटे तक लगे। धक्का-मुक्की से जूझते हुए मीरा बाबा की चौखट तक पहुंचने वाले श्रद्धालु चादर, नारियल, इलाची दानों, बताशे, परमल व मीठे चावल श्रद्धा के साथ चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे थे। इन श्रद्धालुओं में नवविवाहित जोड़ों की भी संख्या दिखाई दी। इस मौके पर लगे मेले में भी श्रद्धालु अटे रहे। खेल तमाशे के साथ श्रद्धालुओं ने मिठाई, चाट पकौड़ी इत्यादि का भी आनन्द लिया।