Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाबास आकांक्षा, किया मंडल टॉप

    By Edited By: Updated: Mon, 26 May 2014 04:21 PM (IST)

    अमरोहा : शाबास आकांक्षा। यूपी बोर्ड के इंटर मीडिएट में आपने मंडल में सर्वाधिक अंक हासिल कर अपने स्कूल का ही नहीं वरन पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी से परिवार, स्कूल के साथ पूरा जिला गदगद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर मीडिएट में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली आकांक्षा सर्वोदय सरस्वती अकादमी अमरोहा की छात्रा है। विज्ञान वर्ग की इस छात्रा ने कुल पांच सौ में चार सौ छिहत्तर अंक प्राप्त किए हैं। फिजिक्स प्रथम व द्वितीय में 66, हिंदी प्रथम व द्वितीय में 90, अंग्रेजी प्रथम व द्वितीय में 96, केमिस्ट्री प्रथम व द्वितीय में 66 और गणित प्रथम व द्वितीय में 96 नंबर प्राप्त किए हैं। रविवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट होने के बाद छात्रा ने अपने घर पर नेट के जरिए अपना नंबर देखा। इसके बाद उसे अपने परिवार, दोस्तों व सहपाठियों से सूचना मिली तो वह खुशी से उछल पड़ी। घर में खुशी का माहौल हो गया। एसएसए विद्यालय में ही केमिस्ट्री के प्रवक्ता हरिओम चौहान की पुत्री को घर पर बधाई के साथ आशीर्वाद देने और मिढ़ाई खिलाने वालों का तांता लग गया। उसके साथी छात्र-छात्राएं भी घर पहुंच खुशी से झूम उठे। वहीं अपनी उपलब्धि से गदगद आकांक्षा ने भी अपने माता पिता समेत सभी बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

    -----------------------

    फिजिक्स व केमिस्ट्री में खा गई मात

    अमरोहा: जिला टाप करने वाली आकांक्षा ने हिंदी, अंग्रेजी व गणित में 90 से 96 तक अंक हासिल किए लेकिन फिजिक्स में तैंतीस-तैंतीस तो केमिस्ट्री में 35 व 31 अंक ही हासिल कर पाई। हालांकि केमिस्ट्री विषय के प्रवक्ता उनके पिता हरिओम चौहान हैं, लेकिन इन विषयों में कमजोर पड़ने के कारण ही शायद प्रदेश की टापटेन में आने से वंचित रह गई।

    ------------------------

    सीबीएसई में रहीं थीं गुमनाम

    अमरोहा: यूपी बोर्ड के इंटर मीडिएट में जिला टाप कर अपना, परिवार व स्कूल का नाम रोशन करने वाली आकांक्षा चौहान दसवीं में गुमनाम रही थी। चूंकि दसवीं उन्होंने सीबीएसई बोर्ड से की थी। वर्ष 2011-12 में आरके पब्लिक स्कूल की छात्रा रहीं थीं।