Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में मौसम परिवर्तन होने से बढ़ गए सांस, जुकाम और बुखार के मरीज, डॉक्टर ने बताए बचाव के टिप्स

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 05:27 PM (IST)

    अमेठी में मौसम बदलने के कारण सांस, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। डॉक्टरों ने बीमारियों से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं ...और पढ़ें

    Hero Image

    मौसम परिवर्तन होने से बढ़ गए सांस, जुकाम, खांसी व बुखार के मरीज।

    संवाद सूत्र, फुरसतगंज (अमेठी)। सर्दी का सितम धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जिससे लोगों में सांस संबंधी बीमारियां बढ़ गई हैं। वहीं, सर्दी, खांसी के साथ ठंड से एलर्जी के मरीज भी बढ़े हैं। इसी कारण अस्पताल में सांस, जुकाम, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों ने बदलते मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक सप्ताह से सुबह-शाम तापमान गिर रहा है। इस बीच लोग वायरल बुखार के साथ खांसी, सर्दी, जुकाम और सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। प्रतिदिन औसतन 300 मरीजाें की ओपीडी हो रही है। जिसमें खांसी, सांस, जुकाम, बुखार आदि के मरीजों की संख्या सबसे अधिक आ रहे हैं।

    चिकित्सकों ने मरीजों को दवाओं और जांच के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी है। सीएचसी फुरसतगंज के अधीक्षक डॉ. अभिषेक शुक्ला ने बताया कि कई दिन तक खांसी रहने पर सुबह-शाम काढ़ा का सेवन करें। जिन्हें ठंड से एलर्जी हो, वह दही, छाछ, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम व अन्य ठंडी वस्तुओं का सेवन न करें।

    सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित लोग डाक्टर के परामर्श के अनुसार इन्हेलर और दवाओं का सेवन करते रहें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें।

    बताया कि इस वक्त बच्चों का सबसे अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। उन्हें हवा के सीधे संपर्क में ले जाने से परहेज करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रखने के लिए सभी प्रकार की दालें, सब्जियां आदि का सेवन करें।