यूपी के इस जिले में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहा था कब्जा, एसडीएम को चल गया पता- फिर जो हुआ
UP News in Hindi बता दें कि क्षेत्र के गांव में गाटा संख्या 14 जो राजस्व अभिलेखों में ग्राम सभा ऊसर में दर्ज है। शनिवार को मो़ शकील इस भूमि पर बाउंड्रीवाल बनवाकर कब्जा कर रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। शिकायत के बाद संयुक्त टीम ने हो रहे निर्माण को गिरवा दिया।

संवाद सूत्र, कमरौली : सिठौली गांव में ग्राम सभा की भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा बाउंड्रीवाल बनवाकर कब्जा किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एसडीएम मुसाफिरखाना के आदेश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध निर्माण को गिरवाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।
सिठौली गांव में गाटा संख्या 14 जो राजस्व अभिलेखों में ग्राम सभा ऊसर में दर्ज है। शनिवार को मो़ शकील इस भूमि पर बाउंड्रीवाल बनवाकर कब्जा कर रहा था। तभी स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की। शिकायत के बाद संयुक्त टीम ने हो रहे निर्माण को गिरवा दिया।
तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि टीम को भेजकर हो रहे कब्जे को हटवाया गया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई भी कराई जाएगी। इस मौके पर एसआई रवींद्र सिह, क्षेत्रीय लेखपाल दीनानाथ ओझा, शिव कुमार शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।