अमेठी, एजेंसी। यूपी के अमेठी क्षेत्र में एक पुलिस काॅन्‍स्‍टेबल ने वकीलों के चैंबर में घुसकर फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है क‍ि इस दौरान लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हालांक‍ि बाद में पुल‍िस कॉन्‍स्‍टेबल को हिरासत में लिया गया है।

खबर एजेंसी पीटीआई के अनुसार अमेठी में रविवार को अधिवक्ताओं के कक्ष में गोली चलाने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि तीन गोलियां चलाने वाला कांस्टेबल यहां जिला समाहरणालय स्थित चुनाव कार्यालय में तैनात था।

सूत्रों के मुताबिक घटना दोपहर के समय की है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलमारान जी ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा क‍ि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एसपी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Mohammed Ammar