UPPCL: यूपी में बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, घर-घर पहुंच रही टीम; वसूले साढ़े 6 लाख
बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन ने गुरुवार को अभियान चलाया। गौरीगंज में अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार के नेतृत्व में 90 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए और साढ़े छह लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई। वहीं उपभोक्ता अब सीधे पावर कारपोरेशन के पोर्टल www.uppcl.org पर पंजीयन करने के बाद घर बैठे ही विद्युत लोड बढ़वाने का आवेदन कर सकते हैं।

गौरीगंज में बिजली कनेक्शन की जांच करते अधिशाषी अभियंता अभिषेक कुमार व अवर अभियंता ऋषि गुप्ता : स्वयं
अब घर बैठे बढ़ा सकेंगे बिजली कनेक्शन का लोड
बिजली कनेक्शन का लोड बढ़वाने के लिए आपको अब बिजली उपकेंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था आनलाइन कर दी है। इस नई प्रकिया से उपभोक्ता सीधे लोड स्वयं बढ़ा सकेंगे।
इस व्यवस्था के शुरू होने से बिजली उपकेंद्रों पर लोड बढ़वाने वालों की भीड़ भी कम होनी शुरू हो गई है। अमूमन गर्मियों में उपभोक्ता बिजली का लोड बढ़वाने के लिए परेशान होते थे। उपभोक्ता अब सीधे पावर कारपोरेशन के पोर्टल www.uppcl.org पर पंजीयन करने के बाद घर बैठे ही विद्युत लोड बढ़वाने का आवेदन कर सकते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक उपभोक्ता को बिल पर अंकित खाता संख्या के जरिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद देखना होगा कि उसकी जरूरत घरेलू, दुकान, कार्यालय, उद्योग, कृषि किसमें है। फिर उस पर क्लिक करते हुए कुल कितना विद्युत लोड बढ़ाना है, उसे अंकित करना होगा।
आनलाइन आवेदन के दौरान उपभोक्ता को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। इस आवेदन पर अधिशासी अभियंता जो कार्रवाई करेंगे, उसका मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर अपडेट कर दिया जाएगा। आपत्ति और विद्युत लोड बढ़वाने की फीस आनलाइन जमा करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।