Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics : 'लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून', राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने को लेकर अमेठी में लगे पोस्टर

    Updated: Sun, 10 Mar 2024 02:38 PM (IST)

    अमेठी में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून। बताया कि इसका मतलब है कि अपने नेता से राहुल गांधी जी के लिए खून देने के लिए भी तैयार हैं। साथ ही केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के पास यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह पंकज और फिरोज आलम ने होर्डिंग लगवाई है।

    Hero Image
    UP Politics : राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने को लेकर अमेठी में लगे पोस्टर

    जासं, अमेठी : राहुल गांधी के वायनाड से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अमेठी में भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर मांग तेज हो गई है। यूथ कांग्रेस से जुड़े अलग-अलग नेताओं ने विभिन्न नारे लिखे पोस्टर लगाकर राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़ने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है लेंगे बदला देंगे खून भैया बिना अमेठी सून। बताया कि इसका मतलब है कि अपने नेता से राहुल गांधी जी के लिए खून देने के लिए भी तैयार हैं।

    साथ ही केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय के पास यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह पंकज और फिरोज आलम ने होर्डिंग लगवाई है। होर्डिंग में लिखा हुआ है अमेठी पुकारती राहुल गांधी जी आइए। वहीं कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने एक्स पर लिखा है कि राहुल गांधी हम भी इंतजार में हैं।