Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime : पत्नी की हत्या के बाद पहुंच गया थाने, प्रेम विवाह करने वाले ने बेरहमी से रेत दिया गला

    Brutal Murder of Wife in Amethi घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह घटनास्थल पहुंचे। इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने गांव पहुंच घटना की तहकीकात किया। कोतवाल ने बताया कि मायके वाले आए हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    By Pawan Kumar Yadav Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Mon, 02 Jun 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    लीड : प्रेम प्रसंग के संदेह में पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

    संवादसूत्र, जागरण, अमेठी : चार वर्ष पहले प्रेम विवाह करने वाला ऋषि कुमार वर्मा शक में इतना बेरहम हो गया कि जिससे आसमान से तारे तोड़कर लाने का वादा किया ‍उसी प्रिया का सोमवार को दोपहर में गला रेत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर धारदार हथियार से गला रेता और थाने पहुंचकर हत्यारोपित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई की और आरोपित पति को हिरासत  में ले लिया।

    रामगंज मेंमवैया गांव के ऋषि कुमार वर्मा ने लोहारन का पुरवा मजरे मवैया के पिंटू मुसहर की 24 वर्षीय पुत्री प्रिया मुसहर से चार वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद वह प्रिया को लेकर गांव के बाहर कुछ दूर पर घर बनाकर रहने लगा।

    विवाह के तीन वर्ष बाद प्रिया ने एक पुत्री मोहिनी को जन्म दिया और दोनों के बीच तीन वर्ष तक संबंध अच्छे रहे। परिवारजन की माने तो प्रिया किसी से फोन पर लगातार बात करती थी। जिसे ऋषि ने रंगे हाथ पकड़ा था और दोबारा बात न करने के लिए चेतावनी दी थी।

    परिवारजन ने बताया कि इसके बाद भी पत्नी फोन पर लगी रहती थी। इसके बाद ऋषि को प्रिया का किसी अन्य से अवैध संबंध होने का संदेह होने लगा। प्रिया से आक्रोशित ऋषि ने सोमवार को दोपहर 3.30 बजे घर के कमरे में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित थाने पहुंचकर अपने गुनाह को पुलिस कर्मियों से बताया।

    इस घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया और कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह घटनास्थल पहुंचे। इसी बीच पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने गांव पहुंच घटना की तहकीकात किया। कोतवाल ने बताया कि मायके वाले आए हैं। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।