Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से, 81 केंद्रों पर 45570 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 12:31 AM (IST)

    परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

    Hero Image
    यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से, 81 केंद्रों पर 45570 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान

    अमेठी : यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार की सुबह से शुरू हो रही है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गुरुवार को जिले भर के 81 केंद्रों पर 45570 परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर बुधवार को सीटिग प्लान तैयार कर प्रवेश द्वार पर रोल नंबर व कक्ष संख्या की सूची देररात चस्पा कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    81 केंद्रों पर गुरुवार की सुबह आठ बजे हाईस्कूल के छात्र हिन्दी व प्रारंभिक हिदी विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों में सैन्य विज्ञान व द्वितीय पाली की परीक्षा में हिदी व सामान्य हिदी विषय पर परीक्षा होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के जोनल, सेक्टर व सचल दल लगातार केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। तो वहीं पुलिस बल केंद्रों के बाहर अराजकतत्वों पर नजर रखेंगी।

    -सुपर जोनल को रिपोर्ट करेंगे चार जोनल व 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट

    यूपी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण व नकल विहीन कराने के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिले को चार जोन व 13 सेक्टर में बांटा है। सभी तहसील क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केंद्रों के जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी को नियुक्त किया गया है। गौरीगंज व तिलोई तहसील क्षेत्र की परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से कराने के जिम्मेदारी एडीएम राजस्व एवं वित्त सुशील प्रताप सिंह को सौंपी गई है। अमेठी व मुसाफिरखाना की कमान एडीएम न्यायिक राजकुमार द्विवेदी संभालेंगे।

    - परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

    शिक्षक परीक्षा कक्ष में अपना मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले केंद्र व्यवस्थापक के पास मोबाइल फोन जमा करना होगा। इसके लिए सभी को निर्देश दे दिए गए है। परीक्षा के दौरान केवल केंद्र व्यवस्थापक को ही मोबाइल फोन आन रखने की अनुमति है।

    -सबसे ज्यादा बाजारशुकुल में 11 परीक्षा केंद्र

    जिले के 15 थानाक्षेत्रों में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें से बाजारशुकुल में सबसे अधिक 11 केंद्र है। जामो में नौ, अमेठी व मोहनगंज में आठ-आठ, मुसाफिरखाना व जगदीशपुर में सात-सात, मुंशीगंज व संग्रामपुर में छह-छह, गौरीगंज में पांच, शिवरतनगंज में चार, फुरसतगंज व रामगंज में तीन-तीन, पीपरपुर में दो, कमरौली व जायस में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    - ये बने सचल दल प्रभारी

    नकल रोकने के लिए चार सचल दल टीम बनाई गई है। डीआइओएस उदय प्रकाश मिश्र, बीएसए डा.अरविन्द कुमार पाठक, एएओ आशुतोष मिश्र, जीआइसी फुरसतगंज प्रधानाचार्य संदीप चौधरी सचल दल टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ एक पुरुष व महिला शिक्षक साथ चलेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर एक-एक आरक्षी को नियुक्त किया गया है।

    एक नजर यूपी बोर्ड की तैयारी

    हाईस्कूल परीक्षार्थियों की संख्या - 24866

    -इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या- 20704

    कंट्रोल रूम प्रभारी - 9453768842

    जिलाधिकारी - 9454418891

    पुलिस अधीक्षक - 9454400427

    -अपर जिलाधिकारी - 9454418892

    डीआईओएस - 9454457413

    बीएसए - 9453004069

    सुपर जोनल - दो

    जोनल मजिस्ट्रेट - चार

    सेक्टर मजिस्ट्रेट - 13

    स्टेटिक मजिस्ट्रेट - 81

    केंद्रों पर पुलिस बल - 162

    सशस्त्र बल - चार