Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

    अमेठी के भाले सुलतान में एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बस की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

    By Pawan Kumar Yadav Edited By: Ashish Mishra Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, भाले सुलतान (अमेठी)। बाइक से सुलतानपुर जा रहे दो चचेरे भाइयों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी के सैदवाड़ा असन्द्रा निवासी हुसैन मुज्तबा उर्फ मम्मू मियां पुत्र मुज्तबा हुसैन व अमीरुल हसन (खावर मियां) पुत्र जैनुल हसन अजादार है। दोनों चचेरे भाई गुरुवार की भोर सुलतानपुर के मनियारपुर में आयोजित जुलूस में शामिल होने जा रहे थे।

    रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास सुबह साढ़े चार बजे पहुंचे थे। अंडर ब्रिज के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक व दोनों लोग 100 मीटर दूर जाकर गिरे।

    हाइवे पर पड़े दोनों लोगों को खून से लथपथ देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को ट्रामा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    वहीं, बस घटना के बाद मौके से फरार हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिवारजन को सूचना दी। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया परिवारजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

    टक्कर मारने के बाद बस फरार हो गई है। हाइवे पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज से टक्कर मारने वाली बस की शीघ्र पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।