Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के चलते साढ़े तीन घटे बंद रहा ट्रेनों का आवागमन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Sep 2018 11:51 PM (IST)

    मुसाफि रखाना : शुक्रवार की शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर इंदौर-पटना अप 19314 ट्रेन अपने वेग

    Hero Image
    दुर्घटना के चलते साढ़े तीन घटे बंद रहा ट्रेनों का आवागमन

    मुसाफि रखाना : शुक्रवार की शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर इंदौर-पटना अप 19314 ट्रेन अपने वेग से सुल्तानपुर से लखनऊ के लिए निकली थी कि अचानक कादूनाला-थौरी मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 113-सी-2 ई पर गेटमैन की लापरवाही से रेलवे फ ाटक खुला होने के चलते दुर्घटना का शिकार हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीमेंट लदा ट्रक संख्या रेलवे फ ाटक पार करते समय ट्रैक पर फं स गया। केबिन मैन ने घटना के बाबत ट्रेन चालक को लाइट देने की कोशिश की। हालाकि ट्रेन की गति अधिक होने के चलते ट्रेन ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। रेलवे प्रशासन की मानें तो इस हादसे से पहले ट्रक चालक व खलासी दो पल्लेदारों के साथ कूद गये थे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन हाईटेंशन लाइन व रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने में जुट गया था। लगभग साढ़े तीन घटे के बाद हाईटेंशन लाइन व रेलवे ट्रैक दुरुस्त कर लिया गया। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि 11 बजे रात अप रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। हालाकि दुर्घटना के चलते अप ट्रेनों में मथुरा-पटना एक्सप्रेस एक बजकर20 मिनट, मरूधर एक्सप्रेस 14 मिनट, सुहेलदेव एक्सप्रेस को 28 मिनट देरी से रवाना किया गया, जिसके चलते यात्रियों को काफ असुविधा का सामना करना पड़ा। रेलपथ निरीक्षक डीके सिंह के अनुसार बड़ा ट्रेन हादसा ट्रेन चालक की सूझबूझ से टल गया वरना सैकड़ों जानें जाती। दुर्घटना का कारण फ ाटक खुला होना बताया गया, जांच में गेट मैन रामराज को दुर्घटना के लिए दोषी ठहराया गया है।