Train Cancelled : वाराणसी रेलवे स्टेशन के कारण; UP के इस जिले की 18 ट्रेनें दो महीने के लिए कैंसल- देखें लिस्ट
बताया जा रहा है कि यह परेशानी सितंबर व अक्टूबर दो माह के लिए बनी रहेगी। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के बीच छह इंटरसिटी सहित 46 ट्रेनों का आवागमन रहता है। जिनमें 9 ट्रेनों के निरस्त होने के साथ अन्य के मार्ग बदले गए हैं। प्रतिदिन वाराणसी से लखनऊ चलने वाली इंटरसिटी 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी की जगह लोहता स्टेशन से संचालित होगी।

जासं, गौरीगंज, अमेठी : वराणसी रेलवे स्टेशन पर लाइनों का सरेंडर, गैर इंटरलाकिंग काम व पटरी के छोरों की लंबाई आदि कामों के चलते 18 ट्रेनें निरस्त व कईयों का मार्ग बदला गया है। यह परेशानी सितंबर व अक्टूबर दो माह के लिए बनी रहेगी।
लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के बीच छह इंटरसिटी सहित 46 ट्रेनों का आवागमन रहता है। जिनमें 9 ट्रेनों के निरस्त होने के साथ अन्य के मार्ग बदले गए हैं। प्रतिदिन वाराणसी से लखनऊ चलने वाली इंटरसिटी 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी की जगह लोहता स्टेशन से संचालित होगी।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग :
हावड़ा अमृतसर मेल 31 सितंबर को अमेठी के स्थान पर सुलतानपुर, अप- डाउन पुरी- दिल्ली नीलांचल एक्स्प्रेस 12 सितंबर से 15 अक्टूबर तक प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते से जाएगी।
अप/डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन केए रास्ते संचालित होगी। गया - लखनऊ एकात्मा एक्स्प्रेस भी सात से 15 अक्टूबर तक प्रतापगढ़-अमेठी के स्थान पर सुलतानपुर के रास्ते संचालित होगी।
यह भी पढ़ें - साहब! 'छुट्टी दे दो, बड़ी मुश्किल से अच्छा रिश्ता मिला है'; UP Police के सिपाही ने लिखा अनोखा Leave Letter
अर्चना एक्स्प्रेस रहेगी निरस्त :
राजेंद्र नगर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस नौ सितंबर से, 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। अप/डाउन बनारस- लखनऊ इंटरसिटी तीन से छह अक्टूबर तक निरस्त रहेगी, बनारस-देहरादून एक से छह अक्टूब, देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस दो से सात अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। बनारस- दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक से छह अक्टूबर व दिल्ली- बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो से सात अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। बनारस-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस दो व छह अक्टूबर को निरस्त रहेगी। मालदा टाउन एक्सप्रेस 10 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
मरुधर व समर ट्रेन का रूट भी बदला :
लखनऊ से संचालित मरुधर एक्सप्रेस निर्धारित दिनों में सिर्फ लखनऊ तक ही आएगी और वहीं से वापस होगी। बनारस- मुंबई समर स्पेशल चार व छह अक्टूबर को सिर्फ प्रतापगढ़ तक ही संचालित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।