अमेठी में तेज रफ्तार ट्राला ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक यात्री की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
Amethi News | अमेठी के सरेसर गांव के पास रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर ट्राला ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक मोहनगंज का राजकुमार था जो जगदीशपुर जा रहा था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर ट्राला को पकड़ लिया लेकिन चालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर सरेसर गांव के समीप नहर की पुलिया के पास ट्राला ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना में सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के पुलिस ने ट्राला को पकड़ लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल है।
मोहनगंज के पूरे गौरी गड़हरी निवासी राजकुमार पुत्र राम हर्ष किसी काम से रविवार की सुबह ई रिक्शा से जगदीशपुर जा रहे थे। वह ई रिक्शा से अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के सरेसर गांव स्थित नहर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी।
जिससे ई रिक्शा में बैठे राजकुमार सड़क पर गिर गए। ट्राला उन्हें रौंदते हुए जगदीशपुर कस्बा की तरफ फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्राला का पीछा किया। एक ढाबा के पास पहुंचते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्राला को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
वहीं चालक मौका पाकर फरार हो गया है। ई रिक्शा चालक पूरे भवानी शाह गढ़हरी निवासी दिनेश में भी घटना में घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजवाया गया है। घटना के बाद परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल है।
ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। मामले में तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
धीरेंद्र कुमार यादव, कोतवाल-जगदीशपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।