Amethi News: बहन का इलाज कराने आए युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अमेठी के जगदीशपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बिहार निवासी विश्वजीत अपनी बहन का इलाज कराकर लौट रहे थे। निहालगढ़ स्टेशन के पास उनका शव मिला। रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और शव की पहचान की गई। परिवार में मातम छाया है पुलिस कार्यवाही कर रही है।
संवाद सूत्र, जगदीशपुर (अमेठी)। श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से घर जा रहे एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।रेलवे पुलिस की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिवारजन को जानकारी देने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिहार के सोहरा छपरा भोजपुर निवासी विश्व जीत पुत्र जय प्रकाश सिंह अपनी बड़ी बहन रेखा कुमारी की दवा करवाने पीजीआई अस्पताल लखनऊ ले गया था। देर रात लखनऊ से वापस श्रमजीवी एक्सप्रेस से बहन के साथ घर जा रहा था।
ट्रेन निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात 1 बजकर 50 मिनट पर पहुंची थी। स्टेशन से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पीरपुर गांव के पास झाड़ी में विश्वजीत का शव पड़ा हुआ मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो सूचना गेटमैन लाल जी वर्मा को दी। शव की खबर लगते ही लोग इकठ्ठा हो गए। स्टेशन मास्टर बत्ती लाल मीणा ने जानकारी रेलवे पुलिस को दिया। घटनास्थल पर रेलवे पुलिस ने पहुंच कर जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जिसके आधार कार्ड से उसकी पहचान हो सकी।
बताते हैं कि विश्वजीत दो भाई व एक बहन है। बहन को सुनाई नहीं पड़ता है। उसी की दवा करवाने लिए वह बहन को लेकर लखनऊ गया था। विश्वजीत जनरल कोच में बैठा था। बहन को पता ही नहीं चला कि ट्रेन से गिरकर मेरे भाई की मौत हो गई है। बड़ा भाई हरदोई में नौकरी करता है। विश्वजीत के एक बेटा व एक बेटी भी हैं। घटना की जानकारी परिवारजन को मिलने के बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। विश्वजीत के परिवारजन को सूचना दे दी गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।- धीरेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष, जगदीशपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।