Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है स्मृति ईरानी का सफर, जानें इस चुनाव में क‍ितने प्रत‍िशत घट गए वोट?

    लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 167196 वोटों से हरा दिया। किशोरी लाल को जहां 54.97 प्रतिशत मतों के साथ 539228 वोट मिले। वहीं स्मृति इरानी को 372032 वोटों के साथ महज 37.92 प्रतिशत मत हासिल हुए। 2019 के मुकाबले 2024 में स्मृति को 12 प्रतिशत मतों का नुकसान हो गया।

    By Dileep Maan Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 06 Jun 2024 09:33 AM (IST)
    Hero Image
    अमेठी में अब तक स्मृति का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। इस बार हुए अमेठी के चुनावी रण में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग 12 प्रतिशत मत कम मिले। वहीं कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले अपना वोट 11.11 प्रतिशत तक बढ़ा लिया। अमेठी में अब तक स्मृति का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चुनाव में 12 प्रतिशत मतों से हारी थी स्मृति

    2014 के आम चुनाव में भाजपा ने स्मृति को पहली बार अमेठी से प्रत्याशी बनाया था। अपने पहले चुनाव में स्मृति ने 34.48 प्रतिशत मत प्राप्त कर तीन लाख 748 मत हासिल किए। वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे राहुल गांधी ने 46.60 प्रतिशत मत प्राप्त किए और उन्हें चार लाख आठ हजार 651 वोट मिले। राहुल गांधी ने यह चुनाव 12 प्रतिशत मतों के अंतर से जीता था। राहुल ने एक लाख सात हजार 903 वोट से स्मृति को हराया।

    स्मृति जीती तो 5.85 प्रतिशत मतों का रहा अंतर

    पहला चुनाव हारने के बाद स्मृति लगातार अमेठी में डटी रही और अपने लिए राजनीतिक जमीन तैयार करती रही। इसका फायदा उन्हें 2019 के आम चुनाव में मिला। पिछले चुनाव के मुकाबले 15 प्रतिशत से अधिक वोटों के इजाफे के साथ स्मृति ने इस चुनाव में 49.71 प्रतिशत मत प्राप्त किए। उन्हें चार लाख 68 हजार 514 वोट मिले। वहीं राहुल गांधी का वोट प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले 2.74 प्रतिशत कम हो गया और उन्होंने 41.86 प्रतिशत मतों के साथ चार लाख 13 हजार 394 वोट प्राप्त हुए। स्मृति ने यह चुनाव 5.85 प्रतिशत मतों के अंतर से जीत लिया।

    2024 में 12 प्रतिशत घट गए स्मृति के वोट

    इस बार चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को 1,67,196 वोटों से हरा दिया। किशोरी लाल को जहां 54.97 प्रतिशत मतों के साथ 5,39,228 वोट मिले। वहीं स्मृति इरानी को 3,72,032 वोटों के साथ महज 37.92 प्रतिशत मत हासिल हुए। 2019 के मुकाबले 2024 में स्मृति को 12 प्रतिशत मतों का नुकसान हो गया।

    यह भी पढ़ें: अमेठी में रुकेंगी या चली जाएंगी वापस, हार के बाद क्या होगा Smriti Irani का फैसला? कहा- बहन के संबंध का भविष्य...

    यह भी पढ़ें: Amethi Lok Sabha Chunav Result: अमेठी में प्रचंड जीत के बाद स्‍मृति ईरानी को लेकर क्‍या बोले कि‍शोरी लाल शर्मा?