Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की सर्विस रोड का अधूरा काम पूरा, अब आवागमन में होगी सहूलियत

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 03:39 PM (IST)

    जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र की सर्विस रोड पर इंटरलॉकिंग का अधूरा काम अब पूरा हो गया है। डीएम की शिकायत पर गठित जांच समिति ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए थे जिसके बाद काम पूरा कराया गया है। अब सभी को आवागमन में सहूलियत हो रही है। सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा आरसी निगम ने बताया कि सर्विस रोड के अधूरे कार्य को पूरा करा दिया गया है।

    Hero Image
    औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में सर्विस रोड का निर्माण करते श्रमिक : जागरण

    जागरण संवाददाता, कमरौली, (अमेठी)। औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर की सर्विस रोड की इंटर लाकिंग के अधूरे कार्य की शिकायत डीएम से की गई थी। डीएम निशा अनंत ने इस शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच कमेटी को कार्य अधूरा मिला, जिसके बाद जांच कमेटी ने भी कार्यदाई संस्था को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद कार्यदाई संस्था महोना ट्रेडर्स की ओर से कार्य को पूरा करा दिया है। कार्य पूरा होन के बाद अब सभी को आवागमन में सहूलियत हो रही है।

    लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष इं. संजय सिंह ने पूर्व में उद्योग बंधु की बैठक में सर्विस रोड की इंटर लाकिंग के अधूरे कार्य होने की शिकायत की थी। जिसमें मांग की गई थी कि कार्य पूरा न होने के कारण उद्यमियों व आम जनमानस के आवागमन में असुविधा हो रही थी।

    जिसके बाद डीएम ने उपायुक्त उद्योग, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसके बाद स्थानीय उद्यमियों एवं एसोसिएशन के साथ जांच कमेटी ने जांच पड़ताल की, तो कार्य अधूरा मिला था।

    जिसके बाद जांच कमेटी की ओर से ठेकेदार को उद्यमियों की सुविधा के लिए अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे। सहायक प्रबंधक सिविल यूपीसीडा आरसी निगम ने बताया कि सर्विस रोड के अधूरे कार्य को पूरा करा दिया गया है।

    ये भी पढ़ें - 

    राहुल गांधी के मानहानि केस पर सुनवाई 5 सितंबर को, परिवादी BJP नेता ने नहीं दी गवाही