Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित की जगह पीड़ित को थाने में बैठाई पुलिस, अधिकारियों का दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं मिल रहा न्याय

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:37 AM (IST)

    अमेठी के समाधान दिवस में फरियादियों को न्याय नहीं मिला। भूमि विवाद और कब्जे की शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों को निराशा हाथ लगी। अधिकारियों की अनुपस्थिति और पुलिस के असंवेदनशील रवैये से पीड़ित परेशान रहे। कई सालों से लंबित मामलों का भी समाधान नहीं हो सका जिससे लोगों में निराशा है। राजस्व अधिकारियों के न पहुंचने से भूमि संबंधी मामलों का निस्तारण नहीं हो पाया।

    Hero Image
    आरोपित की जगह पीड़ित को ही थाना में बैठाकर लगाई जा रही डाट फटकार। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, बाजारशुकुल, (अमेठी)। महीने में दो शनिवार तहसील तो दो शनिवार थाना पर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कर ग्रामीणों की भूमि व सुरक्षा संबंधी समस्याओं के निस्तारण का सरकारी आदेश है। लोग अपनी फरियाद लेकर इनमें पहुंच भी रहे हैं, किंतु उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरब स्थित पूरे हयात वैस निवासी नकछेद गौतम ने बताया कि वह अपने पैतृक घर पर पड़ोसी द्वारा किए जाने वाले कब्जे को लेकर पिछले 20 वर्ष से अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा है।

    पड़ोसी ने नकछेद की भूमि से अपने घर जाने का रास्ता बना लिया है और ग्राम पंचायत द्वारा बिछाए गए खड़ंजा मार्ग की ईंट उखाड़ कर अपने घर में लगा लिया है। पीड़ित इस बात की शिकायत लगातार कर रहे हैं, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पीड़ित नकछेद ने आठ सितंबर को शिकायत की तो पुलिस ने उन्हें शनिवार समाधान दिवस पर बुलाया।

    जब पीड़ित शनिवार को थाना पहुंचा तो पुलिस ने फरियाद सुनने की बजाय फरियादी को ही डाट फटकार कर भगा दिया। इसी प्रकार क्षेत्र के ऊंचगांव स्थित नरहरगढ़ गांव निवासी मोलहे पासी के दरवाजे की भूमि पर एक मुस्लिम विपक्षी ने कब्जा कर लिया है।

    जब इस बात की शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही थाने पर बैठा लिया। इसी प्रकार कस्बा निवासी देवी दयाल शर्मा पिछले कई थाना दिवसों में कस्बे की सड़क पर लगने वाले ठेलों को हटाए जाने की मांग की किंतु आज तक किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया।

    मकदूमपुर कला निवासी जगराम भूमि विवाद को लेकर पिछले कई समाधान दिवसों से अपनी फरियाद अधिकारियों को सुना रहा हैं, किंतु आज तक न्याय नहीं मिल कसा।

    नहीं पहुंचे राजस्व अधिकारी

    थाना समाधान दिवस में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, लेकिन राजस्व के कोई जिम्मेदार अधिकारी समाधान दिवस पर नहीं पहुंचे। जिससे भूमि संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादी परेशान रहे।

    आईं शिकायतें

    समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आईं। जिसमें पुलिस से संबंधित दो शिकायतों का ही निस्तारण हुआ। बाकी आठ शिकायतों का निराकरण नहीं हो सका।

    पांच में से तीन का हुआ त्वरित निस्तारण

    समाधान दिवस पर कुल पांच मामले आये। सभी मामले राजस्व से संबंधित थे। तीन मामले का समाधान हुआ और दो मामलों के लिए टीम भेजी गई। मुंशीगंज थाना परिसर में गौरीगंज नायब अनुश्री त्रिपाठी ने जन सुनवाई की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

    टीम गठित कर निस्तारण के दिए निर्देश

    भाले सुलतान में थाना समाधान दिवस में एसडीएम अभिनव कनौजिया व सीओ अतुल सिंह ने समस्या सुन निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान दो शिकायतें आईं, दोनों भूमि विवाद से संबंधित रहीं। दोनों मामलों पर संबंधित अधिकारियों को टीम गठित कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है।