Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी विद्यालयों में बाधित रहा शिक्षण कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Aug 2018 11:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, अमेठी : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षक व कर्मचार

    दूसरे दिन भी विद्यालयों में बाधित रहा शिक्षण कार्य

    जागरण संवाददाता, अमेठी : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। विद्यालयों में शिक्षण कार्य जहां प्रभावित रहे। वहीं सरकारी कार्यालयों में फरियादियों को बिना काम के ही लौटना पड़ा।

    कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने कार्यालयों पर जहां काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया, वहीं शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रभावित रहा। हालांकि मुसाफिरखाना के राजकीय डिग्री कालेज केशिक्षक व कर्मचारी पठन-पाठन व कामकाज को निपटाते दिखे। पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सभी तहसीलों के पदाधिकारी एक साथ मिलकर दोपहर एक बजे से चार बजे तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को प्रदर्शन करने वालों में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अजय सिंह, सुभाष पांडे, राजेंद्र तिवारी, शशांक शुक्ला, विवेक शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -धरना पांच को

    संयुक्त संघर्ष संचालक समिति उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी प्रांतीय आवाहन पर आगामी पांच सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी समिति के संयोजक माधव राज त्रिपाठी ने दी है। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी डीएम को प्रेषित किया है।