PET Exam 2025: पीईटी परीक्षार्थियों के लिए आज से चलेंगी 30 बसें, इन रूटों पर होगा संचालन
अंबेडकरनगर में 6 और 7 सितंबर को पीईटी परीक्षा होनी है जिसके लिए अकबरपुर डिपो से 30 बसों का संचालन होगा। जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर 38786 परीक्षार्थी आवंटित हैं। अन्य जिलों से आने वाले छात्रों के लिए 62 बसें चलाई जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और छात्रों को सुविधा देने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जाएगा।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। छह व सात सितंबर को आयोजित प्रारंभिक आर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन होना है। जिले से परीक्षार्थी मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, लखनऊ, गोंडा, आजमगढ़, बस्ती, मऊ, सुलतानपुर, अमेठी जिले के लिए रवाना होंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में साधन के लिए भटकना न पड़े इसके लिए अकबरपुर डिपो से शुक्रवार को 30 बसें का संचालन होगा। जरूरत पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे एवं अतिरिक्त बसें का भी संचालन किया जाएगा।
जिले के पांचों तहसील क्षेत्र के 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 38,786 परीक्षार्थी आवंटित हैं। दो दिनों में परीक्षा चार पालियों में होंगी। हर पाली में 9,696 पंजीकृत हैं। दो घंटे की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर तीन से सायं पांच बजे तक होगी।
जनपद में प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, शाहगंज ,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ,अयोध्या लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती से आने वाले परीक्षार्थियों को वापस पहुंचाने के लिए 62 बसें का भी संचालन किया जाएगा।
शुक्रवार सुबह सात बजे से ही बस का संचालन शुरू हो जाएगा। किस नंबर की बस किस मार्ग पर जाएंगी, इसका अनाउंसमेंट भी होता रहेगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कर्मचारियों की ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार सुबह से 30 बसों का संचालन होगा। जनपद में आए परीक्षार्थियों को वापस पहुंचाने के लिए 62 बसें का संचालन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।