Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में मौजूद है झारखंड धाम के नाम से प्रस‍िद्ध प्राचीन शि‍व मंद‍िर, संवारने के ल‍िए खर्च होंगे सवा करोड़ रुपए

    ऐसी मान्यता है कि धाम पर सच्चे मन से आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। झारखंड धाम में महा शिवरात्रि के अवसर पर धाम में मेला आयोजित होता है। लोक आस्था का केंद्र प्रसिद्ध झारखंड धाम को संवारने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से वंदन योजना में शामिल कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जनवरी 2024 में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी।

    By Pawan Kumar Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    गौरीगंज के वार्ड नंबर 12 श्री माधव नगर में स्थित झारखंड धाम हुआ बाउंड्रीवाल का निर्माण।- जागरण

    जागरण संवाददाता, अमेठी। गौरीगंज के वार्ड नंबर 12 श्री माधव नगर में प्राचीन शिव मंदिर स्थित है, जो झारखंड धाम के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर को वंदन योजना के तहत आकर्षक रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मंदिर के सौंदर्यीकरण व श्रद्धालुओं की सुविधा में इजाफा करने के लिए करीब सवा करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना करने झारखंड धाम पहुंचते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी मान्यता है कि धाम पर सच्चे मन से आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। झारखंड धाम में महा शिवरात्रि के अवसर पर धाम में मेला आयोजित होता है। लोक आस्था का केंद्र प्रसिद्ध झारखंड धाम को संवारने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से वंदन योजना में शामिल कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जनवरी 2024 में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी।

    झारखंड धाम पर न‍िर्माण कार्य शुरू    

    टेंडर प्रक्रिया पूरी कर झारखंड धाम पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यदाई संस्था ने धाम में बाउंड्रीवाल का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। धाम पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच, पेयजल, इंटरलाकिंग लगवाई जाएगी। तो वहीं मंदिर का रंग रोगन किया जाएगा, जिससे धाम पर पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

    नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी ने बताया कि झारखंड धाम पर निर्माण चल रहा है। धाम का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही परिसर में पौधारोपण भी कराया जाएगा।