मनरेगा करेगी मालती नदी का पुनरोद्धार
अपना वजूद खोती जा रही मालती नदी को फिर से मूल स्वरूप में लाने के लिए मनरेगा का सहयोग मिलेगा।
अमेठी : अपना वजूद खोती जा रही मालती नदी को फिर से मूल स्वरूप में लाने के लिए मनरेगा का सहयोग मिलेगा। वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। नदी के दोनों किनारों पर बन विभाग बांस लगवाएगा। सीडीओ ने निरीक्षण कर एक सप्ताह में कार्य योजना उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि 15 किमी लंबाई तक नदी की खोदाई मनरेगा से कराई जाएगी। जिसकी गहराई तीन फीट होगी। नदी का पुनरोद्धार कराने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। आगे चल कर खोदाई के लिए लंबाई को और बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नदी के दोनों तरफ निकलने वाली मिट्टी पर वन विभाग द्वारा बांस लगवाया जाएगा। नदी की मेड किसान की जमीन पर होने पर बांस का स्वामी किसान होगा। ग्राम पंचायत की जमीन पर बांस पंचायत का होगा। नदी के पुनरोद्धार के लिए आयुक्त ग्राम्य विकास ने आदेश दिया है। इससे लोगों को जहां रोजगार मिल सकेगा वहीं नदी के मूल रूप में आने से पानी की समस्या भी दूर होगी। जिसका लाभ किसानों को मिल सकेगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को तत्काल कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।