Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेठी में एक करोड़ 22 लाख की लागत से बनेगा मियागंज-धीरापुर मार्ग, शासन को भेजा गया प्रस्ताव

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    अमेठी के सिंहपुर में इन्हौना-तिलोई मार्ग पर मियागंज से धीरापुर को जोड़ने वाली दो किमी सड़क जर्जर है। पीडब्ल्यूडी विभाग इसे 1.22 करोड़ रुपये से बनवाएगा। विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है मंजूरी मिलते ही टेंडर होगा। विधायक के हस्तक्षेप के बाद यह कदम उठाया गया है जिससे कई गांवों और छात्रों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    मियागंज-धीरापुर मार्ग पर फैला कीचड़। - जागरण

    संवाद सूत्र, सिंहपुर (अमेठी)। इन्हौना-तिलोई मार्ग पर मियागंज बाजार से धीरापुर गांव को जोड़ने मार्ग वाला दो किमी लंबा जर्जर और बदहाल मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा एक करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनवाया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए विभाग के द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सड़क निर्माण की शासन द्वारा स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों की माने शासन से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो किमी लंबा मार्ग अत्यंत जर्जर और बदहाल है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढों से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। बारिश का मौसम शुरू होते ही सड़क पर भरे पानी और कीचड़ से आने जाने वाले राहगीरों की समस्या और बढ़ जाती है। लोगों की मांग की बाद स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के हस्तक्षेप के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने पिछले दिनों दो किमी लंबे मार्ग के निर्माण के लिए एक करोड़ 22 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।

    बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाता है मार्ग

    धीरापुर-मियागंज मार्ग बहुत ही बदहाल हो जाता है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढों की वजह से बारिश के दिनों में पानी भर जाता है। कीचड़ की वजह से राहगीरों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। हालात इतने गंभीर हो जाते हैं कि दोपहिया की बात कौन करे पैदल चलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

    इन्हें मिलेगी सहूलियत

    मियागंज धीरापुर मार्ग के बनने से कैथागांव, धीरापुर, गोपालपुर, महेशपुर, मियागंज, पिपरी अहमदाबाद, डांगी बरवलिया के पांच हजार से अधिक ग्रामीणों के साथ ही संत पथिक इंटर कालेज महेशपुर, धनपाला मेमोरियल स्कूल कैथागांव, प्राथमिक विद्यालय धीरापुर, प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के साथ ही अन्य परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।

    मियागंज धीरापुर मार्ग का निर्माण एक एक किमी के दो टुकड़ों में करवाया जाना है। मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण शुरू कराया जाएगा।- रमेशचंद्र, अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी