Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद आज, तैयारियां पूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 12:08 AM (IST)

    जिले की सभी बाजारों में लोगों ने की खूब खरीदारी सेवई और कपड़ों की दुकानों पर दिखी रोजेदारों की भीड़

    Hero Image
    ईद आज, तैयारियां पूरी

    अमेठी : ईद का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा। रोजेदारों की ओर से त्योहार मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को सेवई और कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ दिखी। रोजेदारों ने परिवारजन के साथ सामान की खरीददारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के त्योहार पर नए कपड़े पहनने का प्रचलन है। खासकर रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। गौरीगंज, बाजार शुकुल, महोना, अमेठी, तिलोई, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, रामगंज, भादर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की सभी बाजारों में सोमवार को रौनक रही। जहां रोजेदारों ने घरवालों के साथ घूम घूमकर कपड़े, सेवर्इं और अन्य सामानों की खरीददारी की। जायस में ईद पर्व के मद्देनजर सवेरे से शाम तक नगर के बाजारों जबरदस्त भीड़ उमड़ी। खरीदारी करने में महिलाएं सबसे आगे थी। ईद पर्व को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह दिखा सवेरे से ही नगर के वहाबगंज, नसीराबाद रोड, माशा अल्लाह मार्केट, आलिया मार्केट, साहू मार्केट, जफ्फू मार्केट, सुनार कुआं, बस अड्डा, जगदीशपुर रोड पर जमकर खरीदारी हुई। बाजार में ईद पर्व का खास व्यंजन सेवईं की भी खूब खरीदारी हुई। किशोरी, युवतियों और महिलाओं ने भी मेंहदी, चूड़ियों के साथ साथ श्रृंगार के सामानों की खरीदारी की। फुरसतगंज में बाजारें गुलजार रही। करीब दो साल बाद खुशियों के इस पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित है। रमजान के पवित्र माह में ईद की खुशियां हर किसी के चेहरे पर देखने को मिल रही हैं। तेज धूप और उमस भरी गर्मी के कारण रोजेदारों को काफी दिक्कतें आई, लेकिन ईद की खुशी और उसकी तैयारियों के बीच सबकुछ भूलकर रोजेदार उत्साह में है। फुरसतगंज, तेदुआ, नहर कोठी स्थित दुकानों पर पुरुषों व महिलाओं की भीड़ रही। व्यापारी राजेश, रवि, मोहसिम ने बताया कि प्लेन जीन्स व डैमेज जीन्स की ब्रिकी जोरों पर चल रही है। कुतुबद्दीन, आल्लुदीन रमेश, राहुल आदि का कहना है कि कोरोना महामारी से व्यापार को काफी नुकसान पहुचा है। ईद पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

    -अराजक तत्वों पर रखी जाएगी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से नजर

    शासन प्रशासन की नजर में अतिसंवेदनशील माने जाने वाले नगर जायस में ईद पर्व पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कोतवाली पुलिस महिला पुलिस के साथ जहां लगातार नगर व मार्केट का भ्रमण कर रही हैं वहीं नगर में पीएसी तैनात कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ईद पर्व पर सीओ व एसडीएम नगर में ही कैंप करेंगे। अधिक भीड़ के चलते ईद की नमाज से पहले नेशनल हाईवे का रूट डायवर्जन कर बहादुरपुर से अजीम का पुरवा, कंचाना बाईपास किया गया है। ईद पर्व पर अराजकतत्वों पर ड्रोन विमान से नजर रखी जाएगी साथ ही मस्जिदों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। इसके लिए एक प्लाटून पीएसी, महिला थाना प्रभारी गौरीगंज महिला सिपाहियों के साथ मुस्तैद रहेंगी। तीन इंस्पेक्टर और कई थानों की पुलिस के साथ मौजूद रहेगी। उधर ईदगाह के सामने टीले पर मुस्लिम तकरीबात कमेटी द्वारा लगाए गए ईद मिलन कैंप में डीएम-एसपी पहुंच कर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद पेश करेंगे।

    -ईदगाह व मस्जिदों के आसपास पालिका ने कराई साफ सफाई

    पालिका प्रशासन ने नगर में सफाई अभियान चलाकर गली मोहल्लों और मस्जिदों के आसपास सफाई कराई साथ ही चूने का छिड़काव भी कराया। नगर में वाटर सप्लाई भी विशेष तौर से कराई गई।