Amethi News: दुकानदार पर फायरिंग करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, गुटखा के पैसे मांगने पर चलाई थी गोली
शाहगढ़ में एक किराना दुकानदार पर उधार गुटखा के पैसे मांगने पर फायरिंग की गई। आरोप है कि मुंशीगंज के सौरभ उर्फ नीलू यादव ने दुकानदार राजेश कुमार अग्रहरि से उधार गुटखा मांगा और इनकार करने पर धमकी दी। बाद में वह अपने साथियों के साथ लौटा और फायरिंग की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। किराना दुकानदार पर गुरुवार की देरशाम उधार में गुटखा न देने पर युवकों ने फायरिंग कर दी थी। इससे परिवारजन में भय का माहौल है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
चौबेपुर मजरे हरिहरपुर निवासी राजेश कुमार अग्रहरि घर पर ही किराना दुकान संचालित करते हैं। इनका आरोप है कि गुरुवार की शाम सवां छह बजे मुंशीगंज के पड़री निवासी सौरभ उर्फ नीलू यादव गुटखा लेने आए। गुटखा लेकर जाने लगे, तो दुकानदार ने रुपये देने के लिए कहा।
इसी बात से नाराज युवक ने दुकानदार को धमकी देकर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद गुटखा लेकर गया युवक अपने साथी अक्षय यादव, रामनगर निवासी रंजीत गुप्ता, सीवन मजरे पनियार निवासी रवीन्द्र कुमार उपाध्याय उर्फ संतू कुछ अन्य साथियों के साथ दोबारा दुकान पर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा।
युवकों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि दुकानदार व उसका परिवार दीवार के पीछे छिप गया। शोरगुल मचाने के बाद ग्रामीण दौड़े, तो सभी छह राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। पहुंची पुलिस को भी चार खोखे बरामद हुए। जबकि शुक्रवार की सुबह दो खोखा पड़ा मिला।
पीड़ित ने बताया कि फायरिंग करने वाले लोग 50 हजार रुपये की मांग कर रहे है। एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपित रंजीत गुप्ता व रवीन्द्र कुमार उपाध्याय उर्फ संतू को तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।