Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:28 PM (IST)

    अमेठी के बाजार शुकुल क्षेत्र में गुरुवार शाम धान की निराई करते समय एक किसान विश्वनाथ रैदास की आकाशीय बिजली गिरने से दुखद मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक काजीपुर गांव का निवासी था और खेत में काम करते समय यह दुखद घटना घटी।

    Hero Image
    खेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली

    संसू, बाजार शुकुल (अमेठी)। गुरुवार की शाम धान की फसल की निराई कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी विश्वनाथ रैदास गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे घर से 500 मीटर दूर स्थित खेत में धान की निराई कर रहा था। अचानक बादल गरजे, चमके और बरसात होने लगी। जब तक विश्वनाथ कुछ समझ पाता और बचाव के लिए कहीं जाता कि बिजली चमकी और उनकी मौत बनकर उन्हीं पर आ गिरी।

    आकाशीय बिजली गिरते ही आसपास के लोग सहम व डर गए। थोड़ी देर बाद उन्हें लगा कि खेत में काम कर रहे विश्वनाथ पर ही बज्रपात हुआ है। लोग आवाज देते हुए उसी ओर भागे तो देखा कि किसान की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी।

    घर को दी सूचना

    वहां मौजूद लोगों नें विश्वनाथ के इकलौते पुत्र दिनेश कुमार को सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो पिता का शव देख उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। वह रोते चिल्लाते हुए वहीं गिर गया।

    मर चुकी है पत्नी

    मृतक की पत्नी रामावती करीब सात वर्ष पहले ही उसका साथ छोड़ चुकी है। उसका एकमात्र पुत्र ही उसका सहारा था। एक लम्बी उम्र बिता चुके विश्वनाथ काम में लगे रहते थे। गुरुवार को भी उसी खेती किसानी में लगे थे।

    मृतक के पुत्र नाती व बहू का रो रो कर बुरा हाल है। वह सिर्फ इतना कहकर ही विलाप कर रहे हैंकि यदि वह जानते कि पिता खेत में काम करते हुए हमेशा के लिए साथ छोड़ जाएंगे तो वह उन्हें खेत में काम करने न जाने देते।

    लेखपाल नें दी रिपोर्ट

    काजीपुर के लेखपाल रामजज्ञ शुक्ला आकस्मिक मौत की खबर मिलते ही गांव पहुंचे और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी। उन्होंने बताया कि जो भी मदद हो सकती है तहसील से की जाएगी।

    कराया जा रहा पोस्टमार्टम

    थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार नें बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।