Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह अचानक हुआ घर में तेज धमाका, रिटायर्ड जवान के उड़ गए चीथड़े; पत्नी ने AIIMS में तोड़ा दम

    अमेठी में घर में बुधवार सुबह अचानक तेज धमाका हुआ। घटना में सेवानिवृत्त जवान की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी की रायबरेली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस बैट्री के फटने से हादसा होने का दावा कर रही है।

    By Dileep Maan Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    संग्रामपुर के मड़ौली गांव में घटना के बाद गमगीन महिलाएं : जागरण

    संवाद सूत्र, अमेठी।  संग्रामपुर के मड़ौली गांव के एक घर में बुधवार सुबह अचानक तेज धमाका हुआ। घटना में सेवानिवृत्त जवान की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी की रायबरेली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस बैट्री के फटने से हादसा होने का दावा कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी नवरंग सिंह कुछ वर्ष पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। वह परिवारजन के साथ गांव में रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह करीब सवा आठ बजे सेवानिवृत्त जवान के घर पर अचानक विस्फोट होने की आवाज हुई।

    विस्फोट में सेवानिवृत्त जवान के चीथड़े उड़ गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी अनुसुइया सिंह घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिन्हें सीएचसी ले जाया गया। हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सक ने रायबरेली एम्स रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई।

    विस्फोट के समय बहू ललिता सिंह, पौत्र सक्षम और हनी, बेटी प्रीती सिंह घर के अंदर मौजूद थी। सभी के घर के अंदर होने से वह विस्फोट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना में पति-पत्नी की मौत के बाद परिवारजन में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

    घटना के बाद कोतवाल और अग्निशमन विभाग की टीम मौके गांव पहुंची। पुलिस की छानबीन में गैस सिलिंडर व बैट्री फटने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस विस्फोट होने के कारणों को पता लगाने में जुटी रही है। ग्रामीणों के अनुसार मुताबिक नवरंग सिंह घर पर लगे सोलर पैनल की यांत्रिक खराबी सही कर रहे थे।

    इसी दौरान विस्फोट की घटना हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी अनसुईया सिंह ने बताया कि बैट्री फटने के कारण घटना हुई है। मृतक का बेटा विपिन सिंह भी सेना में तैनात है। जानकारी मिलने के बाद वह घर के लिए निकल चुके है। कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से सूखी बैट्री के कुछ टुकड़े प्राप्त हुए है। बैट्री में धमाका होने का संदेह है।

    घटना की पुलिस ने गहनता से छानबीन की। बैट्री ब्लास्ट हुई है। जिसकी चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। -शैलेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-अमेठी