Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी का वो कौन-सा इलाका है, जहां बारिश नहीं होने से किसान परशान? सैकड़ों एकड़ भूमि पड़ी है खाली

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:25 PM (IST)

    अमेठी के सिंहपुर में बारिश न होने से किसान परेशान हैं। सैकड़ों एकड़ जमीन पर रोपाई नहीं हो पाई है और जिन किसानों ने रोपाई की है उनकी फसलें सिंचाई की कमी से सूख रही हैं। किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी धान की फसल बच सके। कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को नमी बनाए रखने और खरपतवार प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह दी है।

    Hero Image
    मानसून ने किया निराश, बारिश नहीं होने से किसान परेशान

    जागरण संवाददाता, सिंहपुर, (अमेठी)। जुलाई का महीना बीतने को है और अभी तक बरसात न होने से अन्नदाता परेशान हैं। आसमान से बरस रही गर्मी से किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। कम पानी की वजह से क्षेत्र की सैकड़ों एकड़ भूमि पर अभी तक रोपाई नहीं हो पाई है और खेत खाली पड़े हैं। जिन किसानों ने किसी तरह पंपसेट और नहर के सहारे रोपाई भी कर दी है, उनके धान के खेतों में सिंचाई न होने से दरारें पड़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते एक सप्ताह से पल-पल बदल रहे मौसम से किसान परेशान हैं। आसमान में मंडराते बादल एकाएक छिटपुट बारिश देकर निकल जा रहे हैं। जिन किसानों ने किसी तरह धान की रोपाई कर दी है, वह झमाझम बारिश नहीं होने से काफी मायूस दिख रहे हैं। अगर आने वाले दिनों में अच्छी बारिश न हुई तो इसका असर फसल पर पड़ेगा। शुक्रवार सुबह आसमान में छाए बादल दोपहर तक पूरी तरह से साफ हो गए। आसमान से बरस रही गर्मी से लोग बेहाल दिखे।

    जुलाई का महीना बीतने को है, लेकिन इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई। किसी तरह करके रोपाई किए हैं। अगर एक दो दिनों में अच्छी बारिश न हुई तो धान की फसल सूखने लगेगी। -नन्हे अली, किसान

    आषाढ़ में पहले इंद्रदेव ने निराश किया। फिर नहर से पानी भी नहीं मिला। पंप सेट से पानी लगाकर धान की रोपाई की। लेकिन अब फसल सूखने के कगार पर है। -राजकुमार गुप्ता, किसान

    नहर में पर्याप्त पानी नहीं आया। बारिश भी नहीं हो रही है। किसी तरह किराए पर पंप सेट चलवाकर दो बीघे भूमि पर रोपाई करवा दी है। अब अन्य खेत में रोपाई की हिम्मत नहीं पड़ रही है। -शिवकुमार, किसान

    आषाढ़ के बाद आधा सावन बीत गया, लेकिन छिटपुट बारिश को छोड़कर अच्छी बारिश नहीं हुई। ऐसे में फसल को लेकर चिंता सता रही है। इस बार बरसात न हुई तो भारी नुकसान की आशंका है। -रामसुमेर, किसान

    किसान अपने खेतों में पर्याप्त नमी बनाए रखें। बिना पर्याप्त नमी के किसी भी प्रकार के उर्वरक का छिड़काव न करें। इसके अलावा धान की फसल में खर पतवार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। -डा. पवन वर्मा, कृषि वैज्ञानिक\

    खान पान में बरते सावधानी

    बदलते मौसम की वजह से संक्रामक बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन दिनों अस्पताल में सर्दी जुकाम, बुखार, डायरिया आदि बीमारियों के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। बीमारी से बचने के लिए घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। स्वच्छ और उबाले हुए जल का सेवन करें। बाजार से फल और सब्जियां खरीदते समय विशेष ध्यान दें। कोशिश करें कि ज्यादा बाहरी चीजों का सेवन करने से बचें। -डा. सुनील चौधरी, अधीक्षक सीएचसी सिंहपुर