Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्तिष्क ज्वर से मौतों में आई है कमी : स्वास्थ्य मंत्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 12:35 AM (IST)

    मंत्री ने संयुक्त जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

    Hero Image
    मस्तिष्क ज्वर से मौतों में आई है कमी : स्वास्थ्य मंत्री

    अमेठी): संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार एवं मातृ शिशु कल्याण राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि 2017 के बाद से मस्तिष्क ज्वर से मौतों में 98 प्रतिशत की कमी आई है। योगी सरकार की ओर से इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की ओर से सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौका था संयुक्त जिला अस्पताल में संचारी रोग अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का, जहां मयंकेश्वर शरण सिंह ने फीता काटकर संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में लगाए गए स्टाल पर मंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली। दीप प्रज्ज्वलन के बाद आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि साफ पानी में डेंगू मच्छर और गंदे पानी में मलेरिया मच्छर पनपते हैं।

    -जब मंत्री ने आशा को संबोधन के लिए बुलाया

    जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डा अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्साधिकारी सीमा मेहरा के संबोधन के बाद संचालनकर्ता ने मंत्री को संबोधन के लिए आग्रह किया, तब मंत्री ने बड़ी संख्या में आईं आशा कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को प्रस्तुत करने को कहा।

    रोहसी खुर्द की आशा मिथिलेश कुमारी ने माइक थामा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जिक्र करना शुरू किया। कहा कि घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित को चिन्हित करती हैं। तब मंत्री ने सवाल किया कि संचारी रोग कैसे फैलता है। आशा के जवाब से संतुष्ट न होने पर मंत्री ने कहा कि चूहा और सुअर से भी संचारी रोग फैलता है। मंत्री ने डीएम से कहा कि राजस्व, कृषि, पंचायतीराज विभाग के साथ ही प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सहयोग लेकर संचारी रोग अभियान को सफल बनाएं।

    -आशाओं ने मंत्री से मांगा हक

    कोरोना काल में कोविड महामारी से लड़ने वाली आशा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। कहा कि उन्हें अब तक 12 हजार रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। तब मंत्री के सामने सीएमओ ने अपना पक्ष रखा, इतने पर डीएम ने कहा कि एक दो दिन में भुगतान हो जाएगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा बीपी अग्रवाल, डा वीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner