होली से पहले सीएम योगी ने रोडवेज कर्मियों को दी खुशखबरी, सभी कर्मचारियों को मिलेगा इंसेंटिव; करना होगा यह काम
होली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। बसों के संचालन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चालक-परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आठ से 18 मार्च तक प्रतिदिन तीन सौ किलोमीटर बस चलाने वाले कर्मचारियों को चार हजार रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। इस योजना से परिवहन निगम कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और बसों का संचालन और बेहतर होगा।

संवाद सूत्र, अमेठी। बसों के संचालन में बेहतर कार्य करने वाले चालक परिचालक को निगम की ओर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। होली पर्व के दौरान बसों का बेहतर संचालन करने के लिए परिवहन निगम कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा सरकार की ओर से की गई है। विभाग की ओर से एआरएम कार्यालय आदेश पहुंच गया है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी हैं।
एआरएम काशी प्रसाद के अनुसार, आठ से 18 मार्च तक प्रतिदिन तीन सौ किलोमीटर बस चलाने वाले चालक-परिचालकों को चार हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। संविदा कर्मियों के लिए यह राशि 3,500 रुपये निर्धारित की गई है।
11 दिन तक बस संचालन करने पर उन्हें 4,400 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, नियमित तकनीकी कर्मचारी और संविदा कर्मियों को भी उनके कार्य के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एआरएम ने बताया कि सभी कर्मचारियों के कार्य का प्रतिदिन का डेटा फीड किया जा रहा है।
योगी कैबिनेट बैठक में 19 प्रस्तावों को मंजूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जहां 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। कैबिनेट की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस कर इन फैसलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जनपद बलिया में मेडिलक कॉलेज के लिए निशुल्क भूमि का हस्तांतरण हुआ है, जिला कारागार की 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने पर मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी दी गई है। इसमें से 12.39 पर मेडिकल कॉलेज को मिलेगा, लगभग 2 एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेना चित्तू पांड्ये की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी होगा।
.jpg)
मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेना चित्तू पांड्ये के नाम पर ही रखा जाएगा। चित्तू पांड्ये देश का गौरव हैं और इसलिए उन्हीं के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय कृषि विद्यालय की 4570 वर्गमीटर भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांरित किए जाने पर मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम व द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो के लिए गृहविभाग की भूमि के अवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण को सहमति प्रदान की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।