Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच पर भाजपा और दो ब्लाक प्रमुख पदों पर सपा ने जमाया कब्जा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 11:01 PM (IST)

    अमेठी जिले के सात ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ। जिसमें दो पर भाजपा ने शानदार सफलता हासिल की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच पर भाजपा और दो ब्लाक प्रमुख पदों पर सपा ने जमाया कब्जा

    अमेठी : जिले के सात ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ। जिसमें दो पर भाजपा तो दो पर कांग्रेस नेताओं के समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जिले की 13 में पांच पर भाजपा व दो ब्लाकों में सपा के ब्लाक प्रमुख बने हैं। गहमा-गहमी व तकरार के बीच ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव सम्पन्न हो गया। जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक नीरज सिंह पूरे समय सतर्क रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 13 विकास खंडों में से छह विकास खंड गौरीगंज में रूमा सिंह, जामों में पूनम कुमारी, जगदीशपुर में अंजली सिंह, मुसाफिरखाना में नीतू सिंह, अमेठी में मंजू मौर्या तथा सिंहपुर में सिद्धार्थ पासी के निर्विरोध प्रमुख क्षेत्र पंचायत चुने जाने के बाद सात विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत का चुनाव हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 400 में से 399 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीन बजे के बाद मतगणना प्रारंभ हुई। बाजार शुकुल में रहमतुल्ला निशा 57 वोट पाकर विजयी हुईं, जबकि पूजा सिंह को 18 मत मिले तथा तीन मत अवैध रहे। शाहगढ़ में 23 मत पाकर सदाशिव यादव प्रमुख बने, विवेक विश्वकर्मा को 14 मत मिले, जबकि एक मत अवैध रहा। तिलोई में अर्चना सिंह 58 मत पाकर विजयी हुईं, जबकि पूजा सिंह को 18 मत मिले। एक मत अवैध रहा। बहादुरपुर में चंद्रकली 32 वोट पाकर विजयी हुईं, जबकि सिद्धार्थ पासी को 23 वोट मिले। भादर में प्रवीण कुमार उर्फ पप्पू 40 मत पाकर विजयी हुए। एक मत अवैध रहा। भेटुआ में आकर्ष शुक्ला 26 मत पाकर विजयी हुए। रेनू सिंह को 24 वोट मिले। संग्रामपुर में 25 मत पाकर कल्लन देवी विजयी हुई। संगीता को 13 मत मिले तथा एक मत अवैध रहा। सभी विजयी प्रत्याशियों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्त संबंधित विकास खंडों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विजयी घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। - तिलोई रही गहमागहमी :

    ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान तिलोई में गहमागहमी का माहौल रहा हैं। तिलोई में कांग्रेस नेत्री सुनीता सिंह के अंदर आने पर भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के समर्थक नाराज हो उठे। पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। पुलिस अधीक्षक भी तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंचे। संग्रामपुर में विधायक ने समर्थकों के साथ दिया धरना :

    संग्रामपुर में भाजपा विधायक गरिमा सिंह, उनके प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह व समर्थकों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का अपहरण कर जबरन मतदान कराने का आरोप लगाते हुए ब्लाक गेट पर धरना दिया। प्रशासन पर भी विरोधियों से मिले होने का आरोप लगाया। यहां सुबह से ही तनाव का माहौल बना रहा, जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।