Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से प्रयागराज जा रहे बाइक सवार नींद की झपकी आने से हादसे का हुए शि‍कार, एक की मौत; एक घायल

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:59 PM (IST)

    दिल्ली से प्रयागराज जा रहे बाइक सवारों को नींद की झपकी आने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर र ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, बाजारशुकुल, (अमेठी)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 70.8 स्थित पारा गांव के पास बुधवार की रात बाइक सवार को नींद आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए नीचे गिर गई। हादसे में बाइक चला रहे कौशांबी के चरवा स्थित बालीपुर टाटा निवासी आशीष घायल हो गए। वहीं पीछे बैठे बृजेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, दोनों बाइक सवार दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा दल द्वारा घायलों को एंबुलेंस से अयोध्या स्थित सरसवा कुमारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बृजेश की मौत हो गई।

    आशीष के पैर में चोट आने के कारण उसका इलाज चल रहा है। सहायक सुरक्षा अधिकारी बृजपाल कनौजिया ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को हलियापुर टोल प्लाजा पर पहुंचा कर यातायात बहाल करा दिया गया है।