Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के प्रस्ताव पर लगी मुहर, स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 07:55 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते शारदीय नवरात्र में रेल मंत्री को धार्मिक स्थल व महापुरुषों के नाम पर रेलवे स्टेशनों का नामकरण किए जाने के लिए गृह मंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिखा था जिसे रेलवे विभाग ने मंजूरी देते हुए जिले के जायस निहालगढ़ सहित आठ रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन करने की कवायद शुरू कर दी है।

    Hero Image
    जायस होगा गुरू गोरखनाथा धाम, कासिमपुर हाल्ट बनेगा जायस सिटी।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। धार्मिक स्थलों व स्थानीय महापुरुषों के नाम पर जिले के रेलवे स्टेशन का नामकरण करने के लिए स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी से मांग की थी। केंद्रीय मंत्री ने बीते शारदीय नवरात्र में रेल मंत्री को धार्मिक स्थल व महापुरुषों के नाम पर रेलवे स्टेशनों का नामकरण किए जाने के लिए गृह मंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिखा था, जिसे रेलवे विभाग ने मंजूरी देते हुए जिले के जायस, निहालगढ़ सहित आठ रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन करने की कवायद शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति ने संग्रामपुर के मिश्रौली रेलवे स्टेशन का नामकरण शक्तिपीठ मां कालिकन धाम, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, बनी को स्वामी परमहंस धाम, कासिमपुर हाल्ट को कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज को पीढ़ी के बाबा तापेश्वर धाम, जगदीशपुर के निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज को तिलोई स्थित शक्तिपीठ मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुलतान के नाम पर नामकरण करने के लिए गृह मंत्री व रेल मंत्री को पत्र भेजा था। 

    विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति के पत्र पर भारत सरकार ने सहमति जताते हुए रेलवे स्टेशनों के नामकरण के बदलाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। जल्द ही संसदीय क्षेत्र के आठ रेलवे स्टेशनों की पहचान अमेठी से जुड़े महापुरुषों व धार्मिक स्थलों के नाम से होगी। रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने के साथ अमेठी संसदीय क्षेत्र को उसकी पुरानी व गौरवशाली पौराणिक पहचान भी मिलेगी। 

    वहीं रेलवे स्टेशनों के नए नामकरण की सूचना का पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के साथ लोगों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति के प्रयास की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जायस के लोग लंबे समय से कासिमपुर हाल्ट का नाम जायस सिटी करने की मांग कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari: शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, 13 मार्च को अदालत तय करेगी सजा

    यह भी पढ़ें: UP Cabinet: यूपी में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, राजभर को मिला पंचायती राज, दारा सिंह चौहान बनाए गए जेल मंत्री