'एक हजार छोड़ रहा हूं लेकिन सात हजार देना पड़ेगा', एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
अमेठी तहसील में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। किसान बाबूलाल पाल ने भूमि की पैमाइश के बाद पत्थर लगाने के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। लेखपाल अमित कुमार पर पहले भी रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं जिसके बाद एसडीएम ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

संवाद सूत्र, पीपरपुर (अमेठी)। अमेठी तहसील में तैनात एक राजस्व लेखपाल को तीन वाहनों के साथ अयोध्या एंटी करप्शन टीम ने सात हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बुधवार शाम दुर्गापुर अमेठी स्टेट हाईवे पर दुर्गापुर बाजार में लेखपाल को पकड़ा गया।
तहसील में राजस्व कर्मचारियों की ओर से रिश्वत लेना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले दो लेखपाल, एक राजस्व निरीक्षक और एक पेशकार को एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एंटी करप्शन टीम प्रभारी हरिओम मिश्रा की अगुवाई में टीम ने बुधवार शाम लेखपाल को सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। टीम की ओर से देर शाम तक पीपरपुर थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही थी।
भादर ब्लाक के बड़ा इस्माइलपुर मजरे नगरडीह गांव निवासी किसान बाबूलाल पाल ने एसडीएम न्यायालय में भूमि की पैमाइश का वाद दाखिल किया था। न्यायालय के आदेश पर भूमि की पैमाइश का कार्य हुआ था। चिन्हित भूमि पर पत्थर नसब करने के लिए एसडीएम न्यायालय से दो महीने पहले आदेश जारी हुआ था।
लेखपाल के पास यह आदेश आने पर उन्होंने पैसे की मांग की। किसान बाबूलाल का आरोप है लेखपाल ने इस कार्य के लिए दस हजार रुपये की मांग की थी। तीन दिन पहले दो हजार रुपये लेखपाल को रिश्वत भी दिया। काफी मिन्नत की अब पत्थर नसब की कार्रवाई कर दीजिए।
लेखपाल अमित कुमार ने कहा कि एक हजार छोड़ दे रहा हूं, लेकिन सात हजार देने पड़ेंगे। इसके बाद किसान ने एंटी करप्शन टीम को इसकी सूचना दी। टीम ने किसान को कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसान के मुताबिक लेखपाल उनसे तीन दिन से पैसे की मांग कर रहा है।
सुबह लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्गापुर बाजार में मुलाकात होगी। शाम को उन्होंने अमेठी मार्ग पर बुलाया। जिसके बाद मैंने उन्हें पैसा दिया।
टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि अभी जानकारी मिली है। लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Amethi News: कोचिंग संचालक की पत्नी को बंधक बनाकर पांच लाख की लूट, पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।