Amethi News: जायस नगर निकाय सहित इन 30 ग्राम पंचायतों में बनेंगे अन्नपूर्णा भवन, राशन बांटने में होगी सुविधा
अमेठी जिले के सिंहपुर में सरकार 30 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनवाएगी। इससे राशन वितरण में सुविधा होगी। तहसील प्रशासन ने भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजा है। इन भवनों से कार्डधारकों को राशन मिलने में आसानी होगी और कोटेदार सीएससी का संचालन भी कर सकेंगे। कई गांवों में दुकानें संकरी गलियों में हैं जिससे परेशानी होती है।

संवाद सूत्र, सिंहपुर (अमेठी)। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के साथ ही तिलोई तहसील के तीनों विकास क्षेत्रों के 30 ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जाएगा। अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण से ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक राशन पहुंचने एवं कार्डधारकों को राशन मिलने में सुविधा होगी। अन्नपूर्णा भवनों निर्माण के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव भेजा गया है।
शासन द्वारा तहसील के 87 हजार से अधिक पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्डधारकों को तहसील के 184 सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों द्वारा राशन का वितरण हर माह किया जाता है। इनमें बड़ी संख्या में कोटेदार खाद्यान्न को रखने के लिए अपने घरों में दुकान बनाए हुए हैं।
कई गावों में कोटे की दुकान सकरी गलियों के बीच है। जहां राशन कार्ड धारकों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के चलते खड़े रहना पड़ता है। इसके अलावा इन दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचने में भी असुविधा होती है।
राशन आवंटन के बाद भंडारण से लेकर वितरण तक में दिक्कत न हो इसके लिए चिन्हित गावों में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जाएगा। चयनित 30 ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनने के लिए राजस्व विभाग ने भूमि को चिन्हित कर लिया है।
जानकारों की माने एक भवन के निर्माण पर लगभग साढ़े आठ लाख रुपये खर्च किया जाएगा। इन भवनों के बन जाने से कोटेदार राशन भंडारण के साथ ही सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) का भी संचालन कर सकेंगे। जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
अन्नपूर्णा भवन में स्टोर के दो चैंबर रहेंगे। एक चैंबर में सरकारी राशन का भंडारण किया जाएगा। इस चैंबर को फूड ग्रेन स्टोर नाम दिया गया है। वहीं दूसरे चैंबर में कोटेदार सीएससी और जनरल स्टोर का संचालन भी कर सकेंगे।
अन्नपूर्णा भवन के बन जाने से कई तरह की समस्याएं दूर हो जाएंगी। इसके अलावा अनाज रखने की बेहतर सुविधा होगी और कार्ड धारकों के बैठने, पीने के पानी समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं होगी।
इन ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित हैं अन्नपूर्णा भवन
तिलोई के लोधवरिया, कमई, देवकली, बेसरवा, बेलवा हसनपुर, रजनपुर, मीरा मऊ, रामनगर, सतगवां, ठोकर पुर ग्राम पंचायतों में बहादुरपुर के पूरे बादेराय, मुबारक पुर मुखतिया, खैरहना, निगोहा, बेहटा मुर्तजा, केसरिया सलीमपुर, सैंबसी, महमूदपुर, नगर पालिका जायस व सिंहपुर विकास खंड के रस्तामऊ, फूला, दांदूपुर, खरावा, आजादपुर, टेढ़ई, मेहमानपुर, पेंडरिया, मिर्जागढ़, महिया सिंदुरिया में अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कराया जाएगा।
जिन ग्राम पंचायतों में उचित दर विक्रेता की दुकान सकरी गलियों में थी और खाद्यान्न पहुंचने में असुविधा होती थी, उनमें अन्नपूर्णा भवन बनने का प्रस्ताव भेजा गया है। माडल शाप के बनने से राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा। -संजय सिंह, पूर्ति निरीक्षक तिलोई।
तिलोई की जिन ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन प्रस्तावित है, उनमें भूमि का चिन्हांकन कर प्रस्ताव जिलाधिकारी महोदय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। -अमित सिंह, एसडीएम तिलोई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।