Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi Encounter: अमेठी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    अमेठी के शिवरतनगंज में पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरोह पिछले दो सालों से अमेठी और मोहनगंज के इलाको में सक्रिय था।

    By Dileep Maan Singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 23 May 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, अमेठी। शिवरतनगंज पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरी के गैंग में शामिल 25 हजार रुपये के इनामिया और आरोपित को पकड़ा है। आरोपित बीते कई महीनों से फरार चल रहा था।

    गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दो वर्षों से वाहन चोरी का एक गैंग सक्रिय है, गैंग के द्वारा विशेषकर मोहनगंज थाना के अलग अलग स्थानों पर राहगीरों और ग्रामीणों को रोककर एवं दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चोरी के गैंग का सदस्य रायबरेली के महराजगंज के खैरहना गांव निवासी हसनैन पुत्र छुट्टन भी वांछित था। आरोपित बीते फरवरी से फरार चल रहा है। जिस पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक के द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शिवरतनगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।