जागरण संवाददाता, अमेठी। शिवरतनगंज पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरी के गैंग में शामिल 25 हजार रुपये के इनामिया और आरोपित को पकड़ा है। आरोपित बीते कई महीनों से फरार चल रहा था।
गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते दो वर्षों से वाहन चोरी का एक गैंग सक्रिय है, गैंग के द्वारा विशेषकर मोहनगंज थाना के अलग अलग स्थानों पर राहगीरों और ग्रामीणों को रोककर एवं दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।
वाहन चोरी के गैंग का सदस्य रायबरेली के महराजगंज के खैरहना गांव निवासी हसनैन पुत्र छुट्टन भी वांछित था। आरोपित बीते फरवरी से फरार चल रहा है। जिस पर एसपी अपर्णा रजत कौशिक के द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शिवरतनगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।