UP Police Encounter: अमेठी में 2 गो तस्करों का एनकाउंटर, पूछताछ में खोल दिए ये राज
अमेठी के सराय महेशा में गोतस्करी की योजना बना रहे दो सगे भाई पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उन्हें गोली मारी। चार अन्य आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। घायल बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने पहले भी गोकशी करने की बात स्वीकार की है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संसू, जायस, (अमेठी) । सराय महेशा में गोतस्करी की योजना बना रहे दो सगे भाइयों को पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगी है। वहीं चार अन्य भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। गोली लगने से घायल दोनों भाइयों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। जिले में इस वर्ष बदमाशों से यह पुलिस की तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 15 मई को मोहनगंज व 28 जनवरी को अमेठी में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो चुकी है।
थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह हमराह के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात सराय महेशा स्थित मुर्गी फार्म पहुंचे, जहां गोकशी की योजना बना रहे लोगों ने पुलिस को मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। जिससे दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े।
वहीं अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए। गोली लगने से घायलों से जब उनका नाम पता पूछा गया तो दोनों सगे भाई निकले। जिसमें एक ने आजाद पुत्र अल्लू बताया, जिनके पास से पुलिस को एक तमंचा, एक खोखा कारातूस, दो कारतूस बरामद हुआ।
वहीं दूसरे ने अपना नाम सिरताज बताया। जिसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व दो कारतूस बरामद हुए। दोनों भाइयों के बाएं पैर में गोली लगी थी। पुलिस टीम ने मौके पर एक लकड़ी का ठीहा, एक चाकू, एक लोहे का चापड़, तीन रस्सी, दो टार्च, 15 काली छोटी बड़ी पन्नी, दो प्लास्टिक की बोरी तथा एक स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद की।
मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर वे दिखा न सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि 11 सितंबर की रात ग्राम सराय महेशा में चार अन्य साथियों के साथ मिलकर गोकशी की थी। पुन: गोकशी करने के लिए इकट्ठे हुए थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों के विरुद्ध अमेठी व रायबरेली में गोवध निवारण अधिनियम, चोरी, धोखाधड़ी व गैंगस्टर एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में दर्जन भर अभियोग पंजीकृत हैं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फुरसतगंज भेजा गया। सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस शनिवार भोर चार बजे के करीब घायलों को अस्पताल लाई थी। जिनके बाएं पैर में गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।