अमेठी में बनेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी, एक करोड़ 30 लाख की लागत से होगा निर्माण
अमेठी में एक अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। यह लाइब्रेरी एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनेगी। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र म ...और पढ़ें

शहर में बनेगी अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी।
संवाद सूत्र, अमेठी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे मेधावी छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नगर पंचायत की ओर से शहर में अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। शासन से अनुमोदन मिलने के बाद इस परियोजना को नगरीय योजना के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है। लाइब्रेरी के निर्माण पर करीब एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
शहर में पहली बार ऐसी लाइब्रेरी तैयार की जा रही है, जहां ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवा एक ही छत के नीचे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। लाइब्रेरी को राजकीय पुस्तकालय परिसर में तैयार कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि पहले से मौजूद संसाधनों और पुस्तकों का भी मेधावी उपयोग कर सके।
डिजिटल लाइब्रेरी में 100 डेस्कटॉप कंप्यूटर, प्रिंटर और वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों को ई-लर्निंग सामग्री, ऑनलाइन कक्षाओं और विभिन्न पाठ्यक्रमों तक आसान पहुंच मिलेगी।
जरूरत पड़ने पर छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई से संबंधित नोट्स और सामग्री को प्रिंटर के माध्यम से खुद प्रिंट भी कर सकेंगे। नगर पंचायत का मानना है कि इस सुविधा के शुरू होने से उन युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा, जिन्हें घर पर तकनीकी संसाधन उपलब्ध नहीं हैं।
शहर और आसपास के गांवों के छात्र कई वर्ष से उचित अध्ययन माहौल और इंटरनेट सुविधाओं के अभाव में संघर्ष कर रहे थे। डिजिटल लाइब्रेरी बनने से मेधावियों को न सिर्फ शांत और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। बल्कि आधुनिक तकनीक से लैस संसाधन भी उपलब्ध रहेंगे। बजट उपलब्ध होने वाला है। इसके बाद निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू करवाया जाएगा। उम्मीद है कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा का नया केंद्र बनेगी और उनकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। -अंजू कसौधन, अध्यक्ष-नगर पंचायत।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।