यूपी में चोर! 2 घरों का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नकदी साफ, 15 लाख के आभूषण भी हुए चोरी
अमेठी के संग्रामपुर में चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर डेढ़ लाख से ज्यादा की नकदी और 15 लाख के आभूषण चुरा लिए। सुनील विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा के घरों को निशाना बनाया गया जहाँ चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। पीड़ितों के अनुसार बेटी की शादी के लिए रखे आभूषण भी चोरी हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द खुलासे का दावा किया है।
संवादसूत्र, जागरण, अमेठी। संग्रामपुर के फूला का पुरवा उत्तरगांव में चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक की नकदी और 15 लाख से अधिक का आभूषण पार कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने गांव जाकर घटना की जांच की।
गांव निवासी सुनील कुमार विश्वकर्मा लकड़ी का कारोबार करते हैं। उनके घर के बगल ईंट का चट्टा लगा हुआ है। उसी के सहारे शुक्रवार की रात चोर छत के अंदर दाखिली हुए। पीड़ित के मुताबिक घर में रखा 73 हजार नकदी और पांच लाख रुपये से अधिक का आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह उठने पर घटना की जानकारी हुई।
इसके अलावा गांव के सूरज विश्वकर्मा और उनके पिता राम सनोहर विश्वकर्मा बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते है। देर रात खाना खाकर सो गए। घर के लोगों के मुताबिक चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। घर के सभी कमरों का ताला तोड़कर एक लाख नकद और दस लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर लिया।
राम सनोहर विश्वकर्मा के परिवारजन ने अपने घर की जांच की तो दो कमरों में रखा सारा सामना अस्त व्यस्त था। कमरे में रखा दो बक्सा, अलमारी और पेटी से सारे सामान को निकालकर छत पर ले जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने बताया कि बेटी की शादी तय हुई थी, जिसके चलते वह आभूषण बनवाकर रखे थे।
घटना से दोनों परिवारजन परेशान हैं। उनकी मानें तो घर में कोई कीमती सामान और आभूषण नहीं बचा है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। पीड़ितों ने घटना की जानकारी संग्रामपुर पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि जांच के लिए मौके पर टीम भेजी गई थी, जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।