UP Rain: अमेठी में बारिश राहत के साथ लाई आफत, जलभराव से बिगाड़ी कार्यालयों की सूरत
अमेठी में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन कई जगहों पर जलभराव होने से परेशानी भी हुई है। धान की फसल को बारिश से फायदा पहुंचा है। गौरीगंज में सरकारी दफ्तरों और सड़कों पर जलभराव ने व्यवस्था की पोल खोल दी। जिला अस्पताल मार्ग पर भी जलभराव से राहगीर परेशान रहे।

जागरण संवाददाता, अमेठी। पूर्वानुमान के अनुसार पिछले चार दिनों से मौसम ने करवट बदली है। आसमान में काले बादल छाने से लोगों को उमस, धूप व गर्मी से राहत मिली। बीते दो तीन दिनों से जिले में कई स्थानों पर रुक-रुक कर बरसात देखने को मिली।
बुधवार सुबह से ही जिले भर में तेज बरसात होने लगी, जो दोपहर तक होती रही। बारिश से धान फसल का लाभ पहुंचा है, तो वहीं सड़क और सरकारी कार्यालय परिसर में जल जमाव से लोगों का हाल बेहाल रहा। दफ्तर पहुंचने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरीगंज शहर में बारिश ने क्षेत्र की सरकारी संस्थानों व मार्ग के जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर बारिश के पानी से जलमग्न रहा। इससे कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। जीजीआइसी मोड़ पर स्थित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय प्रांगण में पानी से लबालब भरा दिखा।
कर्मचारियों के साथ काम से पहुंचे लोगों को जल जमाव के बीच आवागमन करने को मजबूर होना पड़ा। कमोबेश यही हाल असैदापुर स्थित विपणन गोदाम परिसर का भी रहा। पोस्टमार्टम हाउस परिसर, जिला अस्पताल को जाने वाले मार्ग व जर्जर नगरवा रोड़ पर जल जमाव होने से राहगीरों की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।