UP News: पति की इस हरकत से नाराज पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, गंभीर हालत में एम्स रेफर
अमेठी में एक व्यक्ति पर उसकी दूसरी पत्नी ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी पत्नी ने पति के दो विवाह करने से नाराज़ होकर इस घटना को अंजाम दिया। घायल व्यक्ति को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया है और पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। पत्नी ने पति पर चाकू से हमला कर प्राइवेट पार्ट काटने का मामला प्रकाश में आया है। पति द्वारा दो विवाह करने से दूसरी पत्नी नाराज थी और घटना को अंजाम दिया है। घायल पति को गंभीर हालत में सीएचसी के चिकित्सकों ने एम्स रायबरेली रेफर कर दिया है।
भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव निवासी अंसार अहमद ने दो शादी की थी।पहली पत्नी का नाम साबितुल है।जिसका मायका इटैचा अयोध्या है।दूसरी का मायका हरिमाऊ है।जिसका नाम नाजमीन है।दोनों पत्नियों में आए दिन विवाद चल रहा था। पहली पत्नी अपने मायके गई हुई थी।
दूसरी पत्नी अंसार के साथ रह रही थी। उसी बात को लेकर शनिवार की रात को दोनों में विवाद हुआ।विवाद बढ़ गया तो नाजमीन ने अंसार के आंख में मिर्च डाल दी और बगल में रखे चाकू से हमला कर दिया।पेट व पैर के साथ उसने अंसार का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया।
रविवार की सुबह करीब पांच बजे चिल्लाने की आवाज आई तो परिवारजन दौड़ कर कमरे में गए। देखा तो अंसार लहूलुहान पड़ा हुआ था।जब तक परिवारजन कुछ समझ पाते उसकी पत्नी नाजमीन फरार हो गई।
घायल अवस्था में परिवारजन अंसार को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। भाई सूफियान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बच्चे न होने से की थी दूसरी शादी
अंसार की पहली पत्नी से बच्चे नहीं थे। इसीलिए उसने दूसरी शादी की थी।नाजमीन की इच्छा थी कि उसकी पहली पत्नी सबितुल साथ में न रहे। इसी को लेकर आए दिन कहासुनी हो रही थी।
की जा रही कार्रवाई
दरोगा वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सूफियान की तहरीर पर नाजमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पत्नी को जामो तिराहा से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जो तथ्य सामने आयेंगे। उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।