अमेठी के लोगों के लिए अच्छी खबर, हार्ट अटैक से होने वाली मौत पर ब्रेक लगाएगा ‘यूपी स्टेमी केयर’
अमेठी जिले में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों को कम करने के लिए जिला अस्पताल में यूपी स्टेमी केयर सेंटर शुरू किया जाएगा। पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर जिला अस्पताल के डॉक्टरों को सलाह देंगे। हृदय रोगियों को 24 घंटे प्रारंभिक उपचार मिलेगा। जांच रिपोर्ट पीजीआई के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा की जाएगी जिसके बाद डॉक्टर इलाज शुरू करेंगे। यह सुविधा मरीजों के लिए पूरी तरह से मुफ्त होगी।

जागरण संवाददाता, अमेठी। जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। हार्ट अटैक से होने वाली मौत पर अंकुश लगाने के लिए जिला अस्पताल में यूपी स्टेमी केयर का संचालन होगा। जहां हार्ट अटैक के पीड़ितों को प्रारंभिक इलाज की तत्काल सुविधा मिल सकेगी।
एसटी-सेगमेंट एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन (स्टेमी) जैसे दिल के दौरे के गंभीर मामलों में त्वरित और प्रभावी उपचार के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों को पीजीआई में प्रशिक्षण दिया गया है। जिला अस्पताल में यूपी स्टेमी केयर सुविधा की शुरूआत जल्द होगी। इसके शुरू होने से हार्ट के मरीजों को लाभ मिलेगा। यूपी स्टेमी केयर का संचालन 24 घंटे किया जाएगा।
क्या है स्टेमी
स्टेमी (एसटी-सेगमेंट एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन) एक प्रकार का हार्ट अटैक है। जिसमें हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति करने वाली मुख्य धमनियों में से एक पूरी तरह से बंद हो जाती है। इससे हृदय की मांसपेशियों को आक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति बाधित हो जाती है।
जिससे कारण धमनियां खराब या निष्क्रिय हो जाती हैं। इससे हार्ट अटैक आ जाता है। इस परिस्थिति में तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है। ऐसे मरीजों को त्वरित इलाज मिल सके। इसी उद्देश्य से सरकार ने यूपी स्टेमी केयर संचालन का निर्देश दिया है।
पीजीआई भेजी जाएगी रिपोर्ट
लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से यूपी स्टेमी केयर का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें जिले के चिकित्सकों को भी जोड़ा गया है। जिला अस्पताल पहुंचे मरीज में हार्ट अटैक की संभावना होने पर ईसीजी जांच की जाएगी।
जांच रिपोर्ट को पीजीआई के वाट्सएप ग्रुप पर साझा किया जाएगा। पीजीआई के चिकित्सक तत्काल जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर उपचार का सुझाव देंगे। उनके द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार इलाज शुरू किया जाएगा।
यूपी स्टेमी केयर संचालन के लिए डॉ अभय गोयल को नोडल बनाया गया है। फार्मासिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। हार्ट अटैक के संभावित मरीजों को तत्काल इलाज का लाभ मिलेगा। बताया कि इलाज पूर्णतया निश्शुल्क होगा।
डॉ बद्री प्रसाद अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल-अमेठी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।