Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में गोशाला में लगी भीषण आग, तीन गोवंश जिंदा जले

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    अमेठी के भेटुआ गांव में ओम प्रकाश तिवारी की गोशाला में आग लगने से तीन गोवंश की दुखद मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घटना सुबह तड़के हुई। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है आशंका जताई जा रही है कि आग जानबूझकर लगाई गई। ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लेखपाल ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोशाला में आग, तीन मवेशी जिंदा जले।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। भेटुआ के दुनिया का पुरवा मजरे मई गांव में शुक्रवार सुबह बड़ी घटना हो गई। गांव निवासी ओम प्रकाश तिवारी की गोशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से गोशाला में बंधे तीन गोवंश की जल कर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना में दो गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह लगभग तीन बजे की है। प्रमुख आकर्ष शुक्ला मौके पर पहुंचे और पीपरपुर पुलिस को जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों ने पशु विभाग को फोन कर बताया, जिस पर पशु चिकित्साधिकारी संतोष वर्मा ने मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराने व घायल गाय तथा बछड़े का उपचार शुरू किया।

    पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में अचानक आग लगना स्वाभाविक नहीं हो सकता, क्योंकि वहां गोशाला में चूल्हा था और न ही बिजली का तार। इससे स्पष्ट है कि किसी ने जानबूझकर आगजनी की है

    ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद सचिव, एडीओ और बीडीओ दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंचे। लेखपाल ने पहुंचकर औपचारिक कार्रवाई की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी ने जेसीबी मंगवा कर मृत गोवंश को दफनाने की व्यवस्था की। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि लेखपाल को जांच के भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner