Amethi News: 6 महीने में ही उखड़ गई 12 करोड़ की लागत से बनी सड़क, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
छह माह पूर्व निर्मित हुई सेमरौता-हैदरगढ़ मार्ग आधे से अधिक उखड़ चुकी है। साढ़े बारह करोड़ की लागत से निर्मित मार्ग में गिट्टी ही नहीं उखड़ी मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे फकप हो चुके हैं। नव निर्मित मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर आक्रोशित शिवरतनगंज कस्बा वासियों ने कांग्रेस नेता अभिषेक वाजपेयी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया है। 16 किमी सेमरौता-हैदरगढ़ मार्ग का चौड़ी करण अभी हाल ही में संपन्न हुआ है।

संवाद सूत्र, सिंहपुर (अमेठी)। छह माह पूर्व निर्मित हुई सेमरौता-हैदरगढ़ मार्ग आधे से अधिक उखड़ चुकी है। साढ़े बारह करोड़ की लागत से निर्मित मार्ग में गिट्टी ही नहीं उखड़ी मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे फकप हो चुके हैं। नव निर्मित मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर आक्रोशित शिवरतनगंज कस्बा वासियों व ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता अभिषेक वाजपेयी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया है।
16 किमी सेमरौता-हैदरगढ़ मार्ग का चौड़ी करण कार्य अभी हाल ही में संपन्न हुआ है। मार्ग के निर्माण के समय से ही घटिया निर्माण की शिकायत होती रही है। बरसात शुरू होते ही मार्ग बुरी तरह उखड़ गया। मंगलवार को शिवरतनगंज कस्बे में युवक कांग्रेस के नेता की अगुवाई में मार्ग में बने बड़े गड्ढों में खड़े होकर लोगों विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मुकेश विश्वास, हरिओम सिंह, विदुर किशोर, संदीप कश्यप, मंसा देवी, मुकेश श्रीवास्तव, आलम आदि शामिल हैं।
नाली पटी होने से है परेशानी
हैदरगढ़-सेमरौता मार्ग में शिवरतनगंज कस्बे में गड्ढे होने और जल जमाव के बारे में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता डीके गंगवार ने बताया कि शिवरतनगंज कस्बे में मार्ग के किनारे दोनों तरफ नालियां बनी हैं और कच्चे भाग में इंटर लाकिंग लगवाया गया है। लेकिन कस्बा वासियों ने नालियां पाट ली हैं जिससे जलनिकास अवरूद्ध हो गया है। जल जमाव का यही कारण है। शेष मार्ग में जो खराबी आई है बरसात बाद मरम्मत कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।